अभी खरीद लें सोना पहुंच से बाहर हो सकती है कीमत, 2025 में भाव नई ऊंचाई पर जाने का अनुमान 

अभी खरीद लें सोना पहुंच से बाहर हो सकती है कीमत, 2025 में भाव नई ऊंचाई पर जाने का अनुमान 

दुनिया की नामी इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैश ने 2025 को सोने के लिए एक ऐतिहासिक साल बताया है और अनुमान जताया है कि 2025 में सोने की कीमतें एक नई ऊंचाई छू सकती हैं.

बीते एक वीक में गोल्ड का भाव में करीब 4 हजार रुपये बढ़ा है. बीते एक वीक में गोल्ड का भाव में करीब 4 हजार रुपये बढ़ा है.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Nov 20, 2024,
  • Updated Nov 20, 2024, 12:33 PM IST

सोने की कीमतों में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. IBJA के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एक सप्ताह में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में करीब 4 हजार रुपये की बढ़त देखी गई है. जबकि, आने वाले नए साल में सोने का भाव नई ऊंचाई तक पहुंचने का अनुमान है. दरअसल, गोल्डमैन सैश की रिपोर्ट में सोने के दाम में तेजी को लेकर बड़ा दावा किया गया है. इसमें कहा गया है कि 2025 में गोल्ड फिर से नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है. इसलिए अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस साल ही खरीदारी कर लेनी चाहिए. जिन लोगों के यहां अगले साल शादी-विवाह समारोह है तो आपको आभूषण जरूरत को अभी कम भाव का लाभ उठाकर पूरा कर लेना बेहतर हो सकता है. 

गोल्डमैन सैश की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गोल्ड की कीमतें 2025 में तेजी का नया रिकॉर्ड बना सकती हैं. इसमें ये भी कहा गया है कि सोने के दाम में आई हालिया गिरावट इसमें निवेश का बेहतरीन मौका लेकर आई है. दुनिया की नामी इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैश ने 2025 को सोने के लिए एक ऐतिहासिक साल बताया है और अनुमान जताया है कि 2025 में सोने की कीमतें एक नई ऊंचाई छू सकती हैं. दिसंबर 2025 तक गोल्ड 3 हजार डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंचने का अनुमान इस रिपोर्ट में जाहिर किया गया है.

इन वजहों से बढ़ेगी कीमत 

गोल्डमैन सैश ने इस तेजी के आने की जो प्रमुख वजहें बताई हैं उनमें शामिल हैं

  • दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों की खरीदारी जो अपने गोल्ड रिजर्व को बढ़ाने के लिए सोना खरीद रहे हैं और इनमें भी बड़ी मात्रा में अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड रखने वाले बैंक खरीदारी में सबसे आगे हैं. 
  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती भी गोल्ड को मजबूत बना रही है क्योंकि फेडरल रिजर्व की आसान मॉनेटरी पॉलिसी से डॉलर कमजोर होगा जिससे सोने की मांग बढ़ेगी. 
  • इसके अलावा एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स में निवेशकों की दिलचस्पी ने भी सोने की कीमतों को ऊपर जाने में सहारा दिया है.

जानकारों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन के आने के बाद व्यापारिक तनाव बढ़ने की आशंका जताते हुए सोने में निवेश को सुरक्षित विकल्प बनने की बात कही है. इसके अलावा अमेरिका का राजकोषीय संकट, बढ़ते कर्ज और बजट घाटे की चिंता से सोने की डिमांड और बढ़ सकती है. 

दिल्ली में सोना चांदी की खुदरा कीमतें 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने नई दिल्ली में सोना और चांदी अनुमानित खुदरा कीमतें जारी की हैं. 

19 नवंबर 2024 को सोना चांदी का भाव 

  1. 24 कैरेट (999 शुद्धता) कीमत 75,870 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  2. 22 कैरेट (916 शुद्धता) कीमत 74,105 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  3. 20 कैरेट (833 शुद्धता) कीमत 67,530 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  4. 18 कैरेट (750 शुद्धता) कीमत 61,430 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  5. 14 कैरेट (585 शुद्धता) कीमत 48,940 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
  6. चांदी (999 शुद्धता) कीमत 90,956 रुपये प्रति किलो ग्राम. 

नोट- इन कीमतों में 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्जेस नहीं जोड़े गए हैं.
 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!