काला तिल या सफेद तिल? किसकी खेती में किसान को मिलेगी अधिक कमाई?

काला तिल या सफेद तिल? किसकी खेती में किसान को मिलेगी अधिक कमाई?

दोनों तरह के तिलों में लगभग एक जैसे पोषक तत्व होते हैं. दोनों ही आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. लेकिन आयुर्वेद के अनुसार काले तिल का सेवन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. सफेद तिल के मुकाबले काले तिल आयरन का बेहतर स्रोत होते हैं. इसमें फाइबर भी ज्यादा होता है, इसलिए इसका सेवन और भी फायदेमंद होता है.

काला और सफ़ेद तिलकाला और सफ़ेद तिल
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 31, 2024,
  • Updated May 31, 2024, 1:10 PM IST

सर्दी के मौसम में तिल का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है. तिल की तासीर गर्म होती है जिस वजह से सर्दियों में इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक किया जाता है. कभी तिल के लड्डू हों या तिल की चिक्की बनाई जाती है. खासकर मकर संक्रांति के मौके पर काले तिल के लड्डू बनाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि तिल दो तरह के क्यों होते हैं, काला या सफेद, आपके लिए कौन सा ज्यादा सेहतमंद है और किसान किसकी खेती कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. 

कौन सा तिल अच्छा है

दोनों तरह के तिलों में लगभग एक जैसे पोषक तत्व होते हैं. दोनों ही आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. लेकिन आयुर्वेद के अनुसार काले तिल का सेवन आपके लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. सफेद तिल के मुकाबले काले तिल आयरन का बेहतर स्रोत होते हैं. इसमें फाइबर भी ज्यादा होता है, इसलिए इसका सेवन और भी फायदेमंद होता है. तिल ऊर्जा का भी अच्छा स्रोत है. तिल उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनका वजन ज्यादा है क्योंकि इससे उन्हें ऊर्जा, फाइबर और हेल्दी फैट मिलता है. काले तिल के फ़ायदों को देखते हुए बाजार में इसकी मांग काफी अधिक है. जिस वजह से काले तिल की खेती कर किसान अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Success Story: प्रतिभा हल्दी ने मोहम्मद बुस्थानी को बनाया कामयाब, प्रति हेक्टेयर लेते हैं 39 टन उपज

तिल के क्या फायदे हैं?

  • तिल हड्डियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. तिल में कैल्शियम, डाइटरी प्रोटीन और अमीनो एसिड होते हैं. जो हड्डियों के विकास को बढ़ावा देने और मजबूत करने में मदद करते हैं. यह न केवल आपकी हड्डियों को मजबूत करता है बल्कि आपकी मांसपेशियों को भी लाभ पहुंचाता है.
  • एंटीऑक्सीडेंट ऐसे पदार्थ हैं जो आपके शरीर में विभिन्न प्रकार की कोशिका क्षति को रोकने या धीमा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव तनाव से निपटने में मदद करते हैं. लंबे समय तक ऑक्सीडेटिव तनाव मधुमेह सहित कई पुरानी स्थितियों के विकास में योगदान दे सकता है.
  • अगर आप रोजाना तिल का इस्तेमाल सीमित मात्रा में करते हैं तो इससे आपका तनाव कम हो सकता है. यह स्ट्रेस दूर करने में आपकी मदद करता है. इसलिए जिन्हें अधिक तनाव की समस्या है वो रोजाना तिल का सेवन सीमित मात्रा में कर सकते हैं.
  • काले तिल में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो उच्च ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है. तिल के तेल में मौजूद पॉलीअनसेचुरेटेड वसा और यौगिक सेसमीन रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए जाने जाते हैं. 

काले और सफेद तिल में पोषण मूल्य

पोषक तत्वों के नामसफेद तिलकाला तिल
आयरन 7.50mg 19.00mg
मैग्नीशियम346mg450mg
फास्फोरस774mg780mg
पोटैशियम406mg566mg
जिंक10.23mg9.16mg
प्रोटीन16.96g22.50g

MORE NEWS

Read more!