भारत से सबसे अधिक एग्रो फूड खरीदता है USA, यहां देखें अन्य खरीदार देशों की लिस्ट

भारत से सबसे अधिक एग्रो फूड खरीदता है USA, यहां देखें अन्य खरीदार देशों की लिस्ट

भारतीय एग्रो फूड की खरीदारी लगभग बहुत सारे देशों में की जाती है, लेकिन एग्रो फूड की खरीदारी के मामले में अमेरिका सभी देशों में सबसे आगे है, जबकि अमेरिका के सहित 10 देश ऐसे हैं, जो भारत से कुल 47 प्रतिशत एग्रो फूड की खरीदारी करते हैं.

भारत से सबसे अधिक एग्रो फूड खरीदता है USA, फोटो साभार: freepikभारत से सबसे अधिक एग्रो फूड खरीदता है USA, फोटो साभार: freepik
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Apr 16, 2023,
  • Updated Apr 16, 2023, 9:05 AM IST

दुनिया में कुछ ही देश हैं जो जरूरत से अधिक अन्न और खाद्य सामग्री पैदा करते हैं. अधिक अन्न पैदा करने वाले देश में भारत भी शामिल है. वहीं कुछ देश ऐसे हैं, जो भारत में उत्पादित होने वाले एग्रो फूड को खरीदते हैं. क्योंकि भारत में सभी मौसम में खेती कर के एग्रो फूड का उत्पादन किया जाता है. भारत में उत्पादित एग्रो फूड की डिमांड वैश्विक तौर पर तेजी से बढ़ती जा रही है. यह अपनी गुणकारी लाभों के लिए विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है. भारत की एग्रो फूड का अधिक मात्रा में निर्यात होने से सरकार के साथ ही किसानों को भी अधिक लाभ होता है. क्योंकि भारतीय एग्रो फूड को विदेशों में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है.

भारतीय एग्रो फूड की खरीदारी लगभग बहुत सारे देशों में की जाती है, लेकिन एग्रो फूड की खरीदारी के मामले में अमेरिका सभी देशों में सबसे आगे है, जबकि अमेरिका के सहित 10 देश ऐसे हैं, जो भारत से कुल 47 प्रतिशत एग्रो फूड की खरीदारी करते हैं. आइए जानते हैं कि एग्रो फूड की खरीदारी के मामले में वो टॉप 10 देश कौन-कौन से हैं और कितनी खरीदारी करते हैं.

एग्रो फूड खरीदने में अमेरिका आगे

भारत से एग्रो फूड खरीदने के मामले में, अन्य सभी देशों में अमेरिका अव्वल है. यहां भारतीय फूड की खपत सबसे ज्यादा होती है. यूनाइटेड नेशन कॉमट्रेड (UN Comtrade) के आंकड़ों के अनुसार सभी देशों में खरीदे जाने वाले एग्रो फूड में से अमेरिका अकेले 12.41 प्रतिशत की खरीदारी करता है.

ये देश करते हैं 47 फीसदी एग्रो फूड की खरीदारी

भारत के एग्रो फूड का निर्यात बहुत सारे देशों में किया जाता है, लेकिन सिर्फ ये 10 देश 47 प्रतिशत की खरीदारी करते हैं. यूनाइटेड नेशन कॉमट्रेड (UN Comtrade) के आंकड़ों के अनुसार वह 10 देश, अमेरिका, चीन, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ईरान, बांग्लादेश, मलेशिया, वियतनाम, नेपाल और युनाईटेड कींगडम हैं.

ये भी पढ़ें:- Good News: 72 लाख किसानों को सौगात, अब सरकार भरेगी फसल बीमा का पूरा प्रीमियम

एग्रो फूड खरीदने में क्या है बाकी देशों का हाल

भारतीय एग्रो फूड की खरीदारी के मामले में अमेरिका जहां सबसे आगे है. तो वहीं उसके बाद दूसरे स्थान पर चीन है, जो कुल 7.29 प्रतिशत एग्रो फूड की खरीदारी करता है. इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात है, जो 5.16 प्रतिशत खरीदारी करता है. चौथे स्थान पर सऊदी अरब है, जो 4.89 प्रतिशत खरीदारी करता है. उसके बाद ईरान है, जो 4.57 प्रतिशत खरीदारी करता है. इसके बाद बांग्लादेश है, जो 3.42 प्रतिशत खरीदारी करता है, फि सातवें पर मलेशिया है, जो 3.38 प्रतिशत खरीदारी करता है.

उसके बाद वियतनाम है, जो 3 प्रतिशत खरीदारी करता है. नौवे पर नेपाल है, जो 2.97 प्रतिशत खरीदारी करता है और फिर यूनाइटेड किंगडम है जो 2.13 प्रतिशत एग्रो फूड की खरीदारी करता है. ऐसे ही कई अन्य देश और भी हैं जो भारत से एग्रो फूड की खरीदारी करते हैं.

ये भी पढ़ें:-

MORE NEWS

Read more!