रायसेन में किसान की मेहनत की कमाई को चोरों ने साफ कर दिया. किसान ने व्यापारी से अपनी उपज का पैसा लेकर बैग में रखा था एक दुकान पर चाय पी रहा था. नोटों से भरे बैग को उसने मोटरसाइकिल पर टांग कर रखा था. इसी बीच अज्ञात चोरों ने किसान की पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर दिया. किसान मंडी में मसूर की फसल बेचकर उदयपुरा के व्यापारी से रुपये लेकर आया था. किसान ने फोन पर 'आजतक' को इस घटना की पूरी जानकारी दी. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिससे चोरों के पकड़े जाने की संभावना है.
यह पूरी घटना रायसेन जिले के उदयपुरा बस स्टैंड के पास की है. यहां किसान का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. किसान नरसिंहपुर से अपनी मसूर की फसल कृषि उपज मंडी उदयपुरा में बेचने आया था. उसकी उपज को उदयपुरा के महेश फ़िलिंस ने खरीदा था. एक अन्य व्यापारी ने भी कुछ माल खरीदा था. कुल उपज का मूल्य लगभग तीन लाख 45 हजार रुपये था.
ये भी पढ़ें: खेत में लगी फसल का हाल घर बैठे जान सकेंगे किसान, सेंसर-GPS से तैयार हुई नई तकनीक
इन रुपयों को किसान ने एक बैग में रखा था. इसके बाद रुपयों से भरे बैग को अपनी मोटरसाइकिल में टांग वह दुकान पर चाय पी रहा था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने रुपयों से भरा बैग झपट लिया. थाना प्रभारी एम एल भाटी ने इस घटना की पुष्टि की और उन्होंने पूरी जानकारी दी. चोरी की घटना की जांच होने की भी उन्होंने बात कही.
किसान ने 'आजतक' से फोन पर बात करते हुए बताया कि उसने अपनी मसूर को दो व्यापारियों को उदयपुरा मंडी में बेचा था. यह किसान जब उदयपुरा में बड़े व्यापारी माहेश्वरी की दुकान से पैसे लेने गया तो चोरों ने मोटरसाइकिल का प्लक निकाल लिया. किसान ने सोचा कि वह नवीन बस स्टैंड पर किसी दुकान से प्लक लगवा लेगा. उस दुकान पर किसान ने प्लक लगवाया और पानी पीने चला गया. साथ में उसके दो बच्चे भी थे जो चाय पीने चले गए.
ये भी पढ़ें: Good News: 72 लाख किसानों को सौगात, अब सरकार भरेगी फसल बीमा का पूरा प्रीमियम
किसान पानी पीकर बाइक के पास लौटा तो देखा कि बैग गायब था. तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर चोरी का मामला दर्ज कर सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इसमें चोरों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसी आधार पर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.(श्याम रजक की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today