Agri Quiz: भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन सा है?, टॉप स्टेट्स की लिस्ट देखिए

Agri Quiz: भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन सा है?, टॉप स्टेट्स की लिस्ट देखिए

भारतीय खाने में चावल एक महत्वपूण खाद्य पदार्थ है. वहीं चावल में विटामिन बी, मैंगनीज, सेलेनियम, मैग्नीशियम और फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है.

भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन सा है?भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य कौन सा है?
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 06, 2024,
  • Updated Jan 06, 2024, 11:55 AM IST

धान भारत की प्रमुख फसलों में से एक है.  धान भारत में उत्पादन किए जा रहें फसलों का एक चौथाई हिस्सा कवर करता है. वहीं धान से जो चावल निकलता है वह  भारत के लोगों का प्रमुख भोजन भी है. आज के समय में दुनिया में और भी कई देश है, जो चावल की खेती प्रमुखता से करते है. गन्ना और मक्का की खेती के बाद यह दुनिया का तीसरा सबसे अधिक उत्पादन किया जानें वाला फसल है. वहीं चावल न सिर्फ बनाना आसान होता है, बल्कि आप इससे कई तरह की डिशेज भी तैयार कर सकते हैं, जो पेट के लिए भी हल्का रहता है.

यही वजह है कि भारतीय खाने में चावल को जरूर शामिल किया जाता है. ऐसे में आपको जानना जरूरी है कि भारत में चावल का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है. यानी किस राज्य से सबसे अधिक आता है चावल. आइए जानते हैं.

यहां होता है सबसे अधिक उत्पादन

वैसे तो छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकिन भारत में सबसे अधिक चावल का उत्पादन पश्चिम बंगाल में होता है यानी चावल उत्पादन के मामले में ये राज्य सबसे आगे है. यहां के किसान हर साल बंपर चावल का उत्पादन करते हैं. देश के कुल चावल उत्पादन में बंगाल का 13.62 फीसदी की हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें:- Capsicum Cultivation: ये हैं शिमला मिर्च की टॉप 4 किस्में, खेती करने पर होगी बंपर पैदावार

ये है टॉप 3 राज्यों की लिस्ट

अगर टॉप तीन राज्यों में गन्ने उत्पादन की बात की जाए तो उसमें  पहले पायदान पर पश्चिम बंगाल है, जिसका कुल उत्पादन 13.62 फीसदी का है. वहीं, दूसरे पायदान पर 12.81 फीसदी के साथ उत्तर प्रदेश का नंबर आता है. तीसरे पायदान पर पंजाब है, जिसकी कुल हिस्सेदारी 9.96 फीसदी की है.  

चावल के फायदे और पोषक तत्व

चावल में विटामिन बी, मैंगनीज, सेलेनियम, मैग्नीशियम और फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. यह सभी पोषक तत्व शरीर के लिए अत्यधिक आवश्यक हैं. साथ ही चावल से बनी खिचड़ी में एक चम्मच घी मिलाकर खाने से डाइजेशन इंप्रूव होता है. यह पेट को हल्का रखने में भी आपकी मदद करती है. इसके अलावा चावल खाने से कई बीमारियों से छुटकारा भी मिलता है.

  • ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल
  • चावल को पचाना होता है बेहद आसान
  • दिल की हेल्थ को करता है बूस्ट
  • आंत को हेल्दी रखता है
  • माइग्रेन की समस्या से मिलता है निजात

MORE NEWS

Read more!