राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में आज से सिर्फ एक महीना बचा है. ऐसे में निर्वाचन विभाग जल्दी से जल्दी सारी तैयारी कर रहा है. इसी के तहत विभाग ने चार अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी थी. लेकिन पूरे राजस्थान में ऐसी कई शिकायतें आई जहां वोटर सूची में लोग अपना नाम नहीं जुड़वा पाए थे. इसीलिए निर्वाचन विभाग ने ऐसे लोगों को एक मौका और दिया है. अब वोटर 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. निर्वाचन विभाग सात नवंबर को पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची जारी कर देगा. इसके अलावा प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जुड़ाने के लिए भी लोग खासा उत्साह दिखा रहे हैं.
वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने या जुड़वाने के लिए अब तक पांच लाख वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किए जा चुके हैं. पिछले तीन दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने निर्वाचन विभाग का सी-विजिल एप डाउनलोड किया है.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रदेश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. नाम देखने या जुड़ाने के लिए अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों ने वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया है. विधानसभा चुनावों में सौ फीसदी मतदान के लिए प्रदेश भर में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं, वोटर लिस्ट में शामिल होने से वंचित वोटर 27 अक्टूबर तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट , मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं. याद रहे 27 अक्टूबर के बाद किए गए आवेदन विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान के लिए मान्य नहीं होंगे.
ये भी पढे़ं- Explainer: बेटी के ब्याह सा चुनावी माहौल, क्या हैं जनता की राय और मुद्दे, पढ़िए किसान तक के इलेक्शन कारवां में
गुप्ता ने बताया कि प्रवासी भारतीय फॉर्म 6 A के तहत आवेदन कर मतदाता सूची में शामिल हो सकते हैं. अगले सात दिनों में मतदाता पहचान पत्र बनकर तैयार हो जाएगा. वहीं, मतदाता आयोग की ही वेबसाइट से ई-एपिक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 'सी-विजिल' एप डेवलप किया गया है. इस एप का लोग काफी फायदा उठा रहे हैं. एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर रिकॉर्ड समय में कार्रवाई हो रही है. बीते तीन दिन में प्रदेशभर में पांच लाख लोगों ने सी-विजिल एप डाउनलोड किया है.
ये भी पढे़ं- Rajasthan Assembly Ecletions 2023: 13 दिन में 200 करोड़ की शराब, नकदी पकड़ी, बाड़मेर में 7 करोड़ की ड्रग्स जब्त
बता दें कि यह समय बुवाई का है. प्रदेशभर में गेहूं, सरसों और अन्य रबी सीजन की फसलों की बुवाई चल रही है . किसान खेतों में मशगूल है, लेकिन वोट देने के लिए वोटर आईडी जरूरी है. ऐसे में जिन किसानों के पास वोटर आईडी नहीं है. या उसमें कुछ गलती हैं, वे खेती में से समय निकाल कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं.