पेठा कद्दू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, यहां से मंगवाएं बेस्ट किस्म के बीज

पेठा कद्दू की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, यहां से मंगवाएं बेस्ट किस्म के बीज

किसान वर्तमान समय में धान-गेहूं के अलावा सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन पेठा कद्दू का बीज बेच रहा है.

पेठा कद्दू की खेतीपेठा कद्दू की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Dec 19, 2025,
  • Updated Dec 19, 2025, 11:23 AM IST

कद्दू या कुम्हड़े को कौन नहीं जानता. इस सब्जी का इस्तेमाल लगभग हर घर के रसोई में किया जाता है. लेकिन एक ऐसी भी कद्दू है जिसकी खेती करने पर आपको बहुत जबरदस्त मुनाफा हो सकता है. इस कद्दू को पेठा कद्दू भी कहते हैं. इस पेठा कद्दू की से मिठाई बनाई जाती है जो बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है. साथ ही इस कद्दू का जूस पीना लोग बहुत पसंद करते है, जिससे इसकी बिक्री बहुत होती है. पेठा कद्दू को सफ़ेद कद्दू भी कहा जाता है. ऐसे में अगर आप भी पेठा कद्दू की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म का बीज मंगवाना चाहते हैं. आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से पेठा कद्दू के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें पेठा कद्दू के बीज

किसान वर्तमान समय में धान-गेहूं के अलावा सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं. इससे किसानों की बंपर कमाई भी हो रही है. इसलिए किसान बड़े स्तर पर इसकी खेती कर रहे हैं. ऐसे में किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन पेठा कद्दू के काशी धवल किस्म का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं. साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.

काशी धवल किस्न की खासियत

काशी धवल पेठा कद्दू की एक खास किस्म है. ये भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान (IIHR) द्वारा विकसित एक उन्नत किस्म है, जो खासकर पहाड़ी क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. इसके फल बड़े लगभग 5 से 6 किलो के होते हैं. वहीं, इसका छिलका हरा-सफेद होता है और अंदर से सफेद गूदा होता है, जो पेठा बनाने के लिए उत्तम है. यह किस्म 120 दिनों में पकती है और अच्छी उपज देती है.

पेठा कद्दू के किस्म की कीमत

अगर आप भी पेठा कद्दू की खेती करना चाहते हैं तो काशी धवल किस्म के 5 ग्राम के पैकेट का बीज फिलहाल 60 फीसदी छूट के साथ 20 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इसे खरीद कर आप आसानी से पेठा कद्दू की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

ऐसे करें पेठा कद्दू की खेती

पेठा कद्दू की खेती करने से पहले आपको इसकी खेती के बारे में जरूरी बातें पता होनी चाहिए, जिससे जब आप इसकी खेती करें तो आपको इसकी खेती करते समय कोई परेशानी ना हो. पेठा कद्दू की खेती के लिए दोमट और बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है. पेठा कद्दू की खेती के लिए पहले खेतों की अच्छी तरह से जुताई करनी चाहिए. फिर खेत में गोबर की खाद, नीम की खली डालनी चाहिए. इसके बाद पौधे को बीजों के माध्यम से लगाएं. पेठा कद्दू की बेल बहुत फैलती है इसलिए इसके पौधों के लिए अच्छी मजबूत क्यारी बनानी चाहिए.  

MORE NEWS

Read more!