फलों में पपीते का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. वहीं, भारत के अधिकांश हिस्सों में इसकी खेती की जाती है. किसान पपीते की खेती से अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. लेकिन कई बार किसानों को पपीते की खेती करने से पहले उसकी किस्मों के चुनाव को लेकर मन में चिंता बनी रहती है, ऐसे में आज हम उन किसानों को पपीते की एक ऐसी किस्म के बारे में बताएंगे जो प्रति पेड़ 80 से 100 किलो तक फल देता है. आइए जानते हैं उस उन्नत की कहां से खरीदें बीज और क्या है उसकी खासियत.
रेड ग्लो किस्म की खासियत
- रेड ग्लो पपीते की एक खास वैरायटी है.
- इस की खासियत ये है कि इसमें अधिक देख-रेख करने की जरुरत नहीं पड़ती है.
- बिना देख-रेख के भी इस किस्म से अच्छा उत्पादन होता है.
- इस किस्म के एक पेड़ से लगभग 80 से 100 किलो तक का उत्पादन मिलता है.
- इस किस्म को काटने पर गहरा लाल गुदा होता है.
- वहीं, इसके एक फल का वजन एक से डेढ़ किलो होता है.
- इसका पौधा सात महीने में फल देने लगता है.
- इसके फल की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है.
यहां से खरीदें पपीते का बीज
- राष्ट्रीय बीज निगम किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पपीते की बीज बेच रहा है.
- इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.
- यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे.
- किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
रेड ग्लो किस्म की इतनी है कीमत
- अगर आप पपीते की खेती करना चाहते हैं तो रेड ग्लो किस्म का बीज खरीदें.
- इस बीज के 10 ग्राम का पैकेट आपको फिलहाल 42 फीसदी छूट के साथ 274 रुपये में मिल जाएगा.
- इसे खरीद कर आप आसानी से पपीते की खेती करके बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
- साथ ही इस किस्म को आप घर के बगीचे में भी उगा सकते हैं.
जानिए कैसे करें पपीते की खेती
- पपीते की अच्छी खेती गर्म जलवायु में की जा सकती है.
- पपीता बहुत जल्दी बढ़ने वाला पौधा होता है.
- इसे साधारण जमीन, थोड़ी गर्मी और अच्छी धूप मिले तो यह पौधा अच्छा पनपता है.
- पपीते की खेती के लिए हल्की दोमट मिट्टी जिसमें जल निकास हो, उसे उपयुक्त माना जाता है.
- वहीं, पौधे लगाने से पहले खेत की अच्छी तरह तैयार करके बीज की बुवाई करनी चाहिए.
बगीचे या घर में कैसे उगाएं पपीता
- पपीते के पौधे को बगीचे में लगाने के लिए मिट्टी को तैयार करें.
- मिट्टी में कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट या गाय के गोबर का मिश्रण तैयार करें.
- इसके बाद गड्ढे को खोदकर उसमें मिट्टी डालें.
- ध्यान रखें कि मिट्टी हल्की और भुरभुरी हो, जिससे पानी की निकासी आसान हो.
- उसके बाद पौधे या बीज को लगाकर उसपर मिट्टी डाल दें.
- फिर लगभग 10 दिनों में आपको मिट्टी से पौधे उगने लगेंगे.