सब्जी बीज उत्पादन बढ़ाएगी Namdhari Seeds, अमेरिकी कंपनी के बिजने का किया अधिग्रहण 

सब्जी बीज उत्पादन बढ़ाएगी Namdhari Seeds, अमेरिकी कंपनी के बिजने का किया अधिग्रहण 

भारतीय सब्जी-फूल बीज कंपनी नामधारी सीड्स ने बयान में कहा है कि उसने एक्सिया वेजिटेबल सीड्स से यूएस एग्रीसीड्स ओपन फील्ड वेजिटेबल सीड बिजनेस का अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है.

सौदेबाजी से नामधारी सीड्स की वैश्विक बाजार में पैठ बढ़ेगी.सौदेबाजी से नामधारी सीड्स की वैश्विक बाजार में पैठ बढ़ेगी.
रिजवान नूर खान
  • Noida,
  • Feb 12, 2025,
  • Updated Feb 12, 2025, 7:22 PM IST

सब्जी और फूलों के बीज उत्पादन करने वाली दिग्गज भारतीय कंपनी नामधारी सीड्स (Namdhari Seeds) ने अमेरिकी बीज कंपनी एक्सिया वेजीटेबल का हिस्सा यूएस एग्रीसीड्स (US Agriseeds) के सब्जी बीज बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया है. एक्सिया कंपनी वैश्विक बाजार में यूएस एग्रीसीड्स ब्रांड से अपने बीज प्रोडक्ट की मार्केटिंग करती है. इस सौदेबाजी में यूएस एग्रीसीड्स के टमाटर, तीखी और मीठी मिर्ची, खरबूजा, तरबूज, खीरा, बैंगन सब्जी वैरायटी शामिल हैं. इसके साथ ही नामधारी सीड्स ने सब्जी बीज सेक्टर में पैठ बनाने और वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बड़ा और मजबूत कदम उठाया है. 

वेजिटेबल सीड बिजनेस का अधिग्रहण

भारतीय सब्जी-फूल बीज कंपनी नामधारी सीड्स ने बयान में कहा है कि उसने एक्सिया वेजिटेबल सीड्स से यूएस एग्रीसीड्स ओपन फील्ड वेजिटेबल सीड बिजनेस का अधिग्रहण किया है. कहा गया है कि इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप में अपनी उपस्थिति को मजबूत कर रही है. नामधारी सीड्स ने कहा है कि सौदेबाजी में यूएस एग्रीसीड्स के टमाटर, तीखी और मीठी मिर्ची, खरबूजा, तरबूज, खीरा, बैंगन सब्जी वैरायटी शामिल हैं.

एक्सिया कंपनी यूएस एग्रीसीड्स ब्रांड से बेचती है बीज प्रोडक्ट

एक्सिया का ओपन फील्ड व्यवसाय उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और यूरोप में यूएस एग्रीसीड्स ब्रांड के तहत मार्केटिंग किया जाता है. नामधारी इन बाजारों में मौजूदा ग्राहकों और वितरकों के साथ यूएस एग्रीसीड्स ब्रांड का इस्तेमाल करना जारी रखेगी. अधिग्रहण के हिस्से के रूप में कैटेलिस्ट सीड्स, न्यू वर्ल्ड सीड्स और कैलिफोर्निया हाइब्रिड अब नामधारी सीड्स का हिस्सा होंगे.

किसानों को अधिक उपज वाले बीज उपलब्ध कराएंगे

कंपनी की ओर से जारी बयान में नामधारी समूह के सीईओ गुरमुख रूपरा ने कहा कि यूएस एग्रीसीड्स का अधिग्रहण नामधारी सीड्स की अपनी पहुंच बढ़ाने और वैश्विक सब्जी बीज बाजार में अहम खिलाड़ी बनने की यात्रा में बड़ा और जरूरी कदम है. यूएस एग्रीसीड्स की मजबूत ब्रांड विरासत को ब्रीडिंग और इनोवेशन में हमारी विशेषज्ञता के साथ इंटीग्रेट करते हुए हमारा टारगेट वैश्विक स्तर पर अधिक किसानों को अनुकूलित, हाई उत्पादन वाले प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है. 

ये भी पढ़ें 

MORE NEWS

Read more!