जनवरी में खेती के लिए बेस्ट है बैंगन की ये खास किस्म, कम पानी में देगी बंपर पैदावार

जनवरी में खेती के लिए बेस्ट है बैंगन की ये खास किस्म, कम पानी में देगी बंपर पैदावार

सर्दी आते ही किसान सब्जी वाली फसलों की खेती करने लगे हैं. इस दौरान किसान बैंगन की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. लेकिन खेती के समय किसान कई बार इस सोच में पड़ जाते हैं कि किन किस्मों की खेती से अधिक पैदावार मिल सकती है. ऐसे किसानों के लिए आज हम बैंगन की एक खास किस्म के बारे में बताएंगे.

बैंगन की खेतीबैंगन की खेती
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Jan 08, 2026,
  • Updated Jan 08, 2026, 11:25 AM IST

जनवरी के महीने में बैंगन की खेती करना उपयुक्त माना जाता है, जिससे गर्मी के मौसम में अच्छी पैदावार मिल सके. वहीं, भारत में बैंगन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. बैंगन आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय सब्जी है. आपको बता दें कि बैंगन लंबे समय तक उपज देता है. ऐसे में कई बार किसान इसकी खेती करते समय बहुत ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं कि कौन सी किस्मों की खेती करके अधिक उपज ले सकें. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खेती कम पानी में भी करने पर भरपूर पैदावार देती है. साथ ही इस किस्म में बीमारी भी नहीं लगती है. ऐसे में अगर आप भी बैंगन की बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से बैंगन की 'सीमा'  किस्म का पौधा ऑनलाइन आसानी से अपने घर मंगवा सकते हैं.

यहां से खरीदें बैंगन के बीज

  • देश के किसान मौजूदा समय में धान-गेहूं के अलावा सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर करने लगे हैं.
  • किसानों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय बीज निगम ऑनलाइन बैंगन का पौधा बेच रहा है.
  • इस बीज को आप एनएससी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद कर बंपर कमाई कर सकते हैं.
  • साथ ही इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर भी मंगवा सकते हैं.
  • बता दें कि बैंगन की खेती जनवरी के महीने यानी रबी सीजन में की जाती है.

सीमा वैरायटी की खासियत

  • वैसे तो बैंगन की बहुत सारी किस्में हैं, लेकिन किसानों को सर्दी के दिनों में बैंगन की सीमा किस्म की खेती करना चाहिए.
  • इस किस्म की ये खासियत है कि इसके पौधों में कांटे नहीं होते हैं.
  • बैंगन की सीमा किस्म के फल का आकार लंबा होता है, वहीं औसत वजन 75–85 ग्राम होता है.
  • वहीं, इसका रंग गहरा बैंगनी होता है और इसके पौधे में 4-9 फल प्रति गुच्छे में पैदावार देता है.
  • इसकी पहली तुड़ाई बुवाई के 55–65 दिनों बाद शुरू हो जाती है.

सीमा वैरायटी की कीमत

  • अगर आप भी बैंगन की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो सीमा किस्म की खेती कर सकते हैं.
  • इसका 10 ग्राम का पैकेट फिलहाल 42 फीसदी छूट के साथ मात्र 100 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा.
  • ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और अपने खेत में उगा सकते हैं.

कैसे करें बैंगन की खेती?

  • बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है और इसमें पैदावार अधिक होती है.
  • साथ ही जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए.
  • फसल के अच्छे विकास के लिए भूमि का पी.एच. मान 5.5-6.6 के बीच में होनी चाहिए.
  • इसके अलावा सिंचाई की उचित व्यवस्था होना भी जरूरी है.
  • वहीं, बैंगन की खेती किसी भी जलवायु में आसानी से की जा सकती है.
  • अधिक पैदावार के लिए बैंगन के बीजों की सही तरीके से बुवाई करनी चाहिए.
  • पौधा या बीज लगाते समय दो पौधों और दो क्यारियों के बीच करीब 60 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए.

FAQs-

1. यह बैंगन की किस्म कम पानी में कैसे अच्छी पैदावार देती है?
- बैंगन की ये किस्म सूखे के प्रति सहनशील है. इसकी जड़ें गहरी जाती हैं, जिससे कम सिंचाई में भी पौधा जरूरी नमी ले लेता है और फल तैयार हो जाते हैं.

2. इस किस्म के बीज कहां से और कितने में मिलेंगे?
- इस किस्म के प्रमाणित बीज राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) के ऑनलाइन पोर्टल पर 100 रुपये में मिल जाएंगे.

3. सीमा किस्म की बुवाई का सही समय क्या है?
- यह किस्म रबी और गर्मी दोनों मौसम में उगाई जा सकती है, नर्सरी लगाने का बेहतर समय जनवरी–फरवरी माना जाता है.

4. इस किस्म से एक एकड़ में कितनी पैदावार मिल सकती है?
- सही देखभाल और खाद-पानी का अच्छे से ध्यान रखने पर किसान एक एकड़ में 250–300 क्विंटल तक उपज ले सकते हैं.

5. बैंगन की ये किस्म किन रोगों के प्रति सहनशील है?
- यह किस्म झुलसा, मुरझान और फल छेदक जैसे आम रोग-कीटों के प्रति काफी हद तक सहनशील है.

MORE NEWS

Read more!