Gardening Tips: आपके बगीचे के लिए कौन सा उर्वरक या खाद है बेस्‍ट, जानें इसका पूरा विज्ञान 

Gardening Tips: आपके बगीचे के लिए कौन सा उर्वरक या खाद है बेस्‍ट, जानें इसका पूरा विज्ञान 

बगीचे में अगर सब्जियों की खेती कर रहे हैं तो आपको ऐसा उर्वरक चुनना होगा जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का उच्च स्तर हो. नाइट्रोजन हरी पत्तियों और तनों को बनाने में मदद करता है, फॉस्फोरस जड़ों के विकास में मदद करता है. वहीं पोटेशियम पौधे को गर्मी या ठंड से होने वाले तनाव का सामना करने में मदद करता है.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Jan 06, 2026,
  • Updated Jan 06, 2026, 4:14 PM IST

अगर आप चाहते हैं कि आपके गार्डन या फिर खेत में पौधे अच्‍छे से बढ़ें, फसल अच्‍छी हो और बीजों से स्‍वस्‍थ पौधे निकलें तो फिर हमेशा बेस्‍ट उर्वरकों के प्रयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए. आपके पौधों के लिए सर्वोत्तम प्रकार का उर्वरक इस बात पर निर्भर करता है कि आप क्या उगाना चाहते हैं और आपके पास किस प्रकार की मिट्टी है. आइए आज आपको बताते हैं कि आपके गार्डन या फिर खेत के लिए किस तरह की खाद या उर्वरक बेस्‍ट रहेगी. 

सब्जियों के लिए कौन सा उर्वरक  

बगीचे में अगर सब्जियों की खेती कर रहे हैं तो आपको ऐसा उर्वरक चुनना होगा जिसमें नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम का उच्च स्तर हो. नाइट्रोजन हरी पत्तियों और तनों को बनाने में मदद करता है, फॉस्फोरस जड़ों के विकास में मदद करता है. वहीं पोटेशियम पौधे को गर्मी या ठंड से होने वाले तनाव का सामना करने में मदद करता है. 10-10-10 NPK यानी नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम) एक बेहतर खास होगी. इस तरह का उर्वरक अधिकांश पौधों और मिट्टी के प्रकारों के लिए अच्छा काम करेगा. 

अगर आपके खेत या फिर गार्डन में मिट्टी रेतीली या मिट्टी आधारित है, तो आप ऐसे उर्वरक का उपयोग करना चाह सकते हैं जिसमें फॉस्फोरस ज्‍यादा हो. साथ ही 15-15-15 जैसे उच्च NPK मान हो, क्योंकि रेतीली मिट्टी पोषक तत्वों को अच्छी तरह से नहीं रखती है. अक्सर मिट्टी आधारित मिट्टी की तुलना में अधिक नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है. 

फूल और फल की जरूरतें 

अगर आप फूल या फलों के पेड़ उगा रहे हैं तो धीमी गति से निकलने वाले उर्वरक का उपयोग करना सबसे अच्छा है, जैसे कि ओस्मोकॉट. यह एक ऐसा उर्वरक या खाद है जो दानेदार होता है और जो पुआल या पाइन सुइयों जैसे कार्बनिक गीली घास के साथ मिलाकर प्रयोग करने पर बहुत अच्छे रिजल्‍ट देता है. साथ ही कुछ अतिरिक्त पोषक तत्व प्रदान करता है और आपके पौधे के आधार के आसपास नमी भी बनाए रखता है. 

कैसे तय करें, कौन सा उर्वरक बेस्‍ट 

आपको अगर यह तय करना होगा कि आपके बगीचे के लिए किस तरह का उर्वरक सबसे अच्छा हो सकता है तो पहले यह तय करना होगा कि आपके पास किस तरह के पौधे हैं और उनकी किस स्‍टेज में किस तरह के पोषण की जरूरत होती है. आपके पौधों को पोषक तत्व देने के कई तरीके हैं. छोटी-मोटी कमियों को दूर करने या फिर पौधे के अच्‍छे विकास के लिए मुख्य पोषक तत्व और पानी देने की कोशिशें करें. उर्वरक चुनते समय यह समझना महत्वपूर्ण है कि आपके पौधों को किन पोषक तत्वों की जरूरत है. पौधों को पनपने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिन्हें वे मिट्टी से अपनी जड़ प्रणाली के माध्यम से प्राप्त करते हैं. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!