अमरेली में नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, किसानों को लगा बड़ा झटका

अमरेली में नकली खाद फैक्ट्री का भंडाफोड़, किसानों को लगा बड़ा झटका

अमरेली के मोटा अंकड़िया गांव में पुलिस और कृषि विभाग ने नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस फैक्ट्री में घटिया क्वालिटी की खाद और खाली बैग पाए गए. किसानों को धोखा देने वाले इस गिरोह से सतर्क रहने की अपील की गई है.

16 लाख की नकली खाद फैक्ट्री का खुलासा16 लाख की नकली खाद फैक्ट्री का खुलासा
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 06, 2026,
  • Updated Jan 06, 2026, 12:43 PM IST

किसानों के लिए अच्छी और सही खाद बहुत जरूरी है. लेकिन हाल ही में अमरेली जिले के मोटा अंकड़िया गांव में एक नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. यह फैक्ट्री किसानों को घटिया और नकली खाद बेच रही थी. पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त जांच के बाद इसे पकड़ा गया.

भंडाफोड़ कैसे हुआ

इस पूरे मामले की शुरुआत बाबरा के खंभाला से हुई. 15 दिन पहले वहां एक किसान ने देखा कि इफको खाद के एक बैग में नकली खाद मिली. इसके बाद पुलिस और कृषि विभाग ने जांच शुरू की. जांच के दौरान मोटा अंकड़िया गांव में यह नकली खाद फैक्ट्री मिली.

फैक्ट्री में क्या मिला

  • पुलिस ने फैक्ट्री से कई चीजें जब्त कीं:
  • 50 बैग घटिया क्वालिटी का अमोनियम सल्फेट
  • 25 बैग POLYHALITE-IPL खाद
  • 5600 खाली बैग जो नकली खाद भरने के लिए तैयार थे
  • 3 मशीनें जो नकली खाद बनाने के काम आती थीं

इस फैक्ट्री से कुल 16 लाख 74 हजार रुपये की नकली खाद बरामद हुई.

फैक्ट्री का मालिक और उसकी तलाश

फैक्ट्री का मालिक भरत चिमनभाई धनानी था, जो अमरेली के लालावदार गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.

किसानों के लिए खतरा

नकली खाद किसानों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. अगर किसान नकली खाद का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी फसल अच्छी नहीं बढ़ती, पैदावार कम हो जाती है और मेहनत का नुकसान होता है.

पुलिस और कृषि विभाग की चेतावनी

अमरेली के पुलिस सुपरिटेंडेंट संजय खरात ने किसानों से कहा है कि वे खाद खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी जरूर जांचें. किसी भी संदिग्ध बैग को तुरंत पुलिस या कृषि विभाग को सूचित करें. अमरेली की यह घटना दिखाती है कि नकली खाद बनाना और किसानों को धोखा देना कितना खतरनाक हो सकता है. समय पर पुलिस और कृषि विभाग की कार्रवाई से इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. किसानों को हमेशा सचेत रहना और गुणवत्तापूर्ण खाद ही खरीदना चाहिए. इस भंडाफोड़ से एक संदेश भी मिलता है कि नकली उत्पादों से सावधान रहना और जिम्मेदारी से कृषि करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 

Palm Oil Import: द‍िसंबर में पाम ऑयल के आयात में बड़ी गिरावट, इन खाद्य तेलों का इंपोर्ट बढ़ा
Makhana Farming: मखाना किसान हैं तो जान लें, सरकार ने बढ़ा दी है सब्सिडी के लिए लास्‍ट डेट 

MORE NEWS

Read more!