MP News: किसानों को नकली खाद बेचने पर हंगामा...मामला पहुंचा थाने, दुकान सील

MP News: किसानों को नकली खाद बेचने पर हंगामा...मामला पहुंचा थाने, दुकान सील

मध्य प्रदेश में जैविक खाद के नाम पर नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है. किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग ने गुप्ता ट्रेडर्स नामक दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की और दुकान को सील कर दिया.

नकली खाद बेचने पर हंगामानकली खाद बेचने पर हंगामा
क‍िसान तक
  • Agar Malwa,
  • Oct 17, 2025,
  • Updated Oct 17, 2025, 2:13 PM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में जैविक खाद के नाम पर नकली खाद बेचने का मामला सामने आया है. किसानों की शिकायत पर कृषि विभाग ने गुप्ता ट्रेडर्स नामक दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की और दुकान को सील कर दिया. कार्रवाई के बाद किसानों ने दुकानदार के खिलाफ जमकर विरोध किया और एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर विजय स्तंभ चौराहे और बड़ौद रोड चौराहे पर चक्काजाम का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और दुकानदार को हिरासत में लेकर सुरक्षित कोतवाली थाने पहुंचाया.

नकली खाद बेच रहे दुकानदार

मामला तब तूल पकड़ गया जब किसानों ने आरोप लगाया कि गुप्ता ट्रेडर्स पर जैविक खाद के नाम पर नकली खाद बेची जा रही थी, जिससे फसल पर कोई असर नहीं हुआ. किसानों ने विरोध जताने के लिए खाद को खाते हुए प्रदर्शन किया और कृषि विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए. वहीं, मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी विजय चौरसिया और नायब तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी ने कार्रवाई करते हुए दुकान से दो कंपनियों अन्नदाता जीबो उर्वरक (कृष्णा फास्केम लिमिटेड) और बायो NPK (नर्मदा बायो केम लिमिटेड) के सैंपल जब्त किए.

हिरासत में लिया गया दुकानदार

आगर मालवा के जिला कृषि अधिकारी, विजय चौरसिया ने कहा कि दुकान सील करने के बाद किसानों का गुस्सा और भड़क गया. वे दुकानदार को पकड़कर विजय स्तंभ और बड़ौद रोड चौराहे पर ले आए और एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए चक्काजाम का प्रयास किया. मौके पर पहुंचीं कोतवाली प्रभारी शशि उपाध्याय ने किसानों को समझाया और दुकानदार को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पहुंचाया. साथ ही किसानों के साथ पैदल चलते हुए उनके आक्रोश को शांत किया.

कलेक्टर कार्यालय पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

इस बीच, जब इस पूरे मामले की जानकारी कांग्रेस नेताओं को मिली, तो आगर प्रवास पर आए किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर, प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा से मुलाकात कर नकली खाद की बिक्री को लेकर लिखित शिकायत सौंपी और मांग की कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाले व्यापारियों और संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

दोषियों पर होना चाहिए सख्त कार्रवाई 

धर्मेंद्र चौहान किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि किसानों का कहना है कि कृषि विभाग के कुछ अधिकारी व्यापारियों के साथ मिलीभगत कर नकली खाद की बिक्री को संरक्षण दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

फिलहाल कृषि विभाग ने दुकान को सील कर नमूने राज्य प्रयोगशाला भेज दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद यदि खाद में गड़बड़ी पाई जाती है, तो दुकान संचालक सहित संबंधित कंपनियों पर एफआईआर दर्ज कर उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी. (प्रमोद कारपेंटर की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!