गुलाब के बड़े-बड़े फूल चाहिए तो घर में अंडे से बनाएं ये खाद, बेहद आसान है ये तरीका

गुलाब के बड़े-बड़े फूल चाहिए तो घर में अंडे से बनाएं ये खाद, बेहद आसान है ये तरीका

गुलाब की खेती कर रहे किसानों की सबसे बड़ी समस्या पौधों में छोटे फूलों का लगना है. इससे उन्हें आर्थिक नुकसानों का सामना करना पड़ता है. इस नुकसान से बचने के लिए किसान या फूलों के शौकीन लोग अंडे से बने खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खाद को बनाना बेहद आसान है. 

गुलाब के फूलों का आकार बढ़ाने के लिए करें ये काम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 10, 2024,
  • Updated May 10, 2024, 2:27 PM IST

बाजारों में गुलाब के फूलों की मांग हमेशा बनी रहती है. लोग पूजा-पाठ से लेकर अपने घर को सजाने या किसी खुशी के मौके पर किसी को फूल देने तक हर काम में गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि गुलाब की खेती हर मौसम में की जाती है. लेकिन बाजार में उन गुलाबों की मांग अधिक होती है जिनका आकार बड़ा होता है. छोटे गुलाब के फूलों की कीमत बाजार में बहुत कम है. जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है. ऐसे में अगर आप भी व्यावसायिक तौर पर गुलाब की खेती कर रहे हैं और गुलाब के पौधों पर बड़े फूल चाहते हैं तो आप इस खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडे से यह खाद बहुत ही आसानी से तैयार की जा सकती है और वह भी मामूली लागत पर. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका क्या है.

पौधों में करें अंडा खाद का इस्तेमाल

गुलाब की खेती कर रहे किसानों की सबसे बड़ी समस्या पौधों में छोटे फूलों का लगना है. इससे उन्हें आर्थिक नुकसानों का सामना करना पड़ता है. इस नुकसान से बचने के लिए किसान या फूलों के शौकीन लोग अंडे से बने खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस खाद को बनाना बेहद आसान है. 

ये भी पढ़ें: गुलाब के पौधों को हो सकता है इन रोगों का खतरा, बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय

कैल्शियम का होना बहुत जरूरी

गुलाब के पौधों के लिए मिट्टी में कैल्शियम का होना बहुत जरूरी है. इस खाद को बनाना बहुत आसान है और आप इसे एक बार में ही बनाकर देख सकते हैं. आपको बस अंडे के छिलकों को धोना है, सुखाना है और कुचल देना है. इन्हें पाउडर की तरह पीसना होता है और फिर मिट्टी में मिला देना होता है. इसे आप महीने में एक बार आजमा सकते हैं. यह उन पौधों के लिए अच्छा साबित हो सकता है जिन्हें कैल्शियम से भरपूर मिट्टी की आवश्यकता होती है.

फूलों का आकार बढ़ाता है ये खाद

अंडे के छिलके में मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट पौधों की वृद्धि और विकास के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है. यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पौधों की वृद्धि और विकास को प्रभावित करता है जैसे कैल्शियम पौधों की वृद्धि में सहायक होता है. इसकी उपस्थिति में, पौधे अन्य पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करते हैं और अधिक भोजन का उत्पादन करते हैं. यह छोटे और बड़े आकार के कंदों की गुणवत्ता और उत्पादन बढ़ाने में भी मदद करता है. कैल्शियम कार्बोनेट मृदा सुधार के लिए एक अच्छा पदार्थ है.

अंडे के छिलके से बनाएं खाद

अंडे के छिलके से बनी खाद का उपयोग अम्लीय मिट्टी को खेती के लिए उपयुक्त बनाने के लिए भी किया जा सकता है. इसमें पाया जाने वाला कैल्शियम कार्बोनेट अम्लीय मिट्टी की अम्लता को कम करता है. इससे मिट्टी में पौधों की वृद्धि और विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनता है. अंडे के छिलके में पौधों के लिए आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व जैसे यूरोनिक एसिड, सियालिक एसिड और अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं. अंडे के छिलके से बने एक चम्मच पाउडर में 750 से 800 मिलीग्राम होता है. कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इस तरह अंडे के छिलके के पाउडर का उपयोग खाद और गोबर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है. यह उर्वरक सस्ता और पर्यावरण अनुकूल है.

MORE NEWS

Read more!