एलोवेरा एक खास प्रकार का पौधा है, जिसे हमारे घरों में भी आम तौर पर पाया जाता है. यह पौधा हरा होता है और इसकी पत्तियों में एक गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ होता है, जिसे हम अपनी त्वचा और बालों को अच्छा रखने के लिए उपयोग में लाते हैं. यह पदार्थ त्वचा को ठंडा और शांत रखता है, और बहुत सारी त्वचा संबंधित समस्याओं का समाधान भी प्रदान करता है. कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट हो या फिर आयुर्वेदिक दवा, एलोवेरा का इस्तेमाल जमकर होता है. यही कारण है कि इसकी डिमांड बाजार में काफी ज्यादा है. इसके चलते किसान अगर इसकी खेती करते हैं तो उन्हें इसे अच्छा मुनाफा मिल सकता है. किसान एलोवेरा के बीज की भी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में जानिए की एलोवेरा के बीज खेती कैसे होती है. उसे कहां से खरीद सकते हैं.
एलोवेरा का पौधा जब पूरी तरह से विकसित होता है, तो यह फूल भी लाता है. इन फूलों के बाद ही बीज बनते हैं. एलोवेरा के बीज आमतौर पर छोटे, फ्लैट और काले रंग के होते हैं. बीजों की शक्ल थोड़ी तेज़पत्ता की पत्तियों जैसी होती है, लेकिन यह बहुत छोटे होते हैं. प्रजाति के आधार पर, बीज दो से चार सप्ताह के भीतर अंकुरित हो जाएगा. बीज अंकुरित होने के बाद याद रखें कि अंकुरण के बाद बीज ट्रे को कम से कम अतिरिक्त 2 सप्ताह तक गर्म रखना महत्वपूर्ण है.
फूल सूख जाने पर, वे फूलों के अंदर बीज संग्रहित करते हैं. अगर आप एलोवेरा के पौधे से बीज प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि फूल पूरी तरह से सूख चुके हैं और फिर उन्हें ध्यान से तोड़ना होगा ताकि बीज बाहर आ सकें.
अंकुरण: एलोवेरा के बीजों को अंकुरित करने से पहले वे कुछ समय तक सूखने के लिए छोड़ दिए जाते हैं.एक बार सूखने के बाद, वे अंकुरण के लिए तैयार होते हैं. यदि आप एलोवेरा के बीज से पौधा उगाना चाहते हैं, तो आपको ध्यान देना होगा कि बीज सही जलवायु और मिट्टी में हो और उसे सही समय पर सिंचाई भी हो.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
एलोवेरा के बीज विभिन्न उद्यानिक स्टोर्स, ऑनलाइन वेबसाइट्स और कृषि समागमों में मिल सकते हैं. यहां कुछ स्थानों का उल्लेख है जहां आप एलोवेरा के बीज प्राप्त कर सकते हैं
उद्यानिक स्टोर्स: आपके शहर में उद्यानिक स्टोर्स जैसे कि नर्सरीज और कृषि दुकानों में आपको एलोवेरा के बीज मिल सकते हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट्स: कई ऑनलाइन कृषि समान विक्रेता एलोवेरा के बीज बेचते हैं. आप विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर खोज कर सकते हैं और आपकी आवश्यकतानुसार बीज खरीद सकते हैं.
कृषि समागम: कृषि मेलों या उद्यानिक उत्सवों में भी आपको एलोवेरा के बीज मिल सकते हैं. यहां पर विभिन्न कृषि संगठन और किसानों की गठाएं अपने उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित करती हैं, जिसमें आपको बीज खरीदने का मौका मिल सकता है.
बीज उत्पादक कंपनियाँ: कुछ बीज उत्पादक कंपनियाँ भी एलोवेरा के बीज बेचती हैं. यहां विभिन्न प्रकार के एलोवेरा बीज उपलब्ध होते हैं जिनमें आप अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकते हैं.
एलोवेरा की ताजी पत्तियों को बेचने पर छह रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिल जाता है. इसे आप आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली कंपनियों या सौन्दर्य प्रसाधन निर्माता कंपनियों को बेच सकते हैं. कांट्रैक्ट फार्मिंग इसकी खेती के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. एलोवेरा का पल्प निकालक बेचें तो यह 16-18 रुपये प्रति किलो तक बिकता है.
ये भी पढ़ें: हरा चारा नहीं है तो क्या हुआ, दूध बढ़ाने के लिए अपने पशु को दें ये घरेलू आहार