देश के लगभग सभी राज्यों में खरीफ फसलों की बुवाई शुरू हो गई है. ऐसे में किसानों को खाद के लिए मारा-मारा फिरना पड़ रहा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं. कई खाद कंपनियां किसानों से जबरन अन्य खाद खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक सुधीर मुनगंटीवार किसानों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण को लेकर एक्शन मोड़ में नजर आए, विधायक सुधीर मुनगंटीवार सीधे पुलिस थाने पहुंचे और किसानों के साथ हो आर्थिक शोषण के खिलाफ खाद कंपनी के विरोध में शिकायत दर्ज कराई है.
किसानों के साथ हो रहे आर्थिक अन्याय के खिलाफ पूर्व वन, सांस्कृतिक कार्य और मत्स्यव्यवसाय मंत्री और भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के खिलाफ बल्लारपुर पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. विधायक ने आरोप लगाया है कि कंपनी किसानों को रासायनिक खाद देते समय जबरन अन्य उत्पाद जैसे सल्फर, पीडीएम पोटाश और 15:15:15 जैसे उर्वरक खरीदने पर मजबूर कर रही है. यह "लिंकींग" का तरीका किसानों पर आर्थिक बोझ डाल रही है.
उन्होंने बताया कि जिला परिषद के कृषि अधिकारी द्वारा खाद वितरण को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश पहले ही कंपनी को दिए गए थे. इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा भी दो बार कंपनी को नोटिस भेजा गया है. इसके बावजूद कंपनी ने आदेशों की अनदेखी की, जिससे किसानों का आर्थिक शोषण हो रहा है.
इस संदर्भ में मुनगंटीवार ने कृषि विभाग के सचिव विकास रस्तोगी से मुलाकात कर चंद्रपुर जिले में इस प्रकार के अन्याय को रोकने की मांग की. साथ ही कोरोमंडल कंपनी के विक्री और विपणन उप प्रबंधक प्रीतम सिंह से भी बात कर किसानों पर जबरदस्ती न करने की सख्त हिदायत दी, साथ ही इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही.
शिकायत दर्ज करते समय भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे. विधायक ने प्रशासन से मांग की है कि जीवनावश्यक वस्तु नियंत्रण अधिनियम के तहत कंपनी पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों का शोषण नहीं रुका, तो भविष्य में आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. (विकास राजुरकर की रिपोर्ट)