सरकारी सब्सिडी न मिले तो कितने रुपये में मिलेगी यूरिया, DAP का रेट भी जान लें

सरकारी सब्सिडी न मिले तो कितने रुपये में मिलेगी यूरिया, DAP का रेट भी जान लें

वर्तमान में खरीफ सीजन में खाद की मांग बढ़ी हुई है. दुकानों पर किसानों की लंबी लाइन देखी जा रही है. वैसे तो केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी के साथ कम दर पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन अगर किसी कारण से आप सब्स्डिी वाली यूरिया, डीएपी न खरीद पाएं तो बाजार में इसकी तगड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. जानि‍ए इनका बाजार भाव...

राज्य उर्वरक कंपनियों को यूरिया आयात की अनुमति मिली.राज्य उर्वरक कंपनियों को यूरिया आयात की अनुमति मिली.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 14, 2024,
  • Updated Aug 14, 2024, 8:01 PM IST

कृषि‍ प्रधान देश भारत में आज भी किसान खेती के लिए रासायनिक खाद/उर्वरकों पर निर्भर हैं. देश में मौसम के अनुरूप सालभर खेती जारी रहती है. बेहतर उत्पादन, फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए किसानों कई प्रकार के खाद, कीटनाशकों की जरूरत पड़ती है. इसमें भी मुख्‍य रूप से यूरिया, डीएपी, पोटास और एनपीके खाद की खपत ज्‍यादा होती है. ऐसे में आज हम आपके साथ इन सभी के बाजार भाव और और सब्सिडी के बाद सरकारी भाव कितना होगा, उसकी जानकारी साझा कर रहे हैं.

70 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है सरकार 

देश में बड़ी संख्‍या में किसानों को सरकारी दुकानों या सहकारी समितियों से खाद/उर्वरक नहीं मिल पाता है. ऐसे में वे मार्केट से ज्यादा रेट में खाद खरीदने को मजबूर होते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार सभी खाद पर लगभग 70 प्रतिशत तक सब्सिडी देती है, लेकिन किसानों को इसकी जानकारी न होने के कारण कई निजी दुकानदार सरकारी भाव से अधिक मूल्य पर खाद बेचते हैं, जिस कारण से किसानों की लागत बढ़ जाती है और उन्‍हें आर्थि‍क नुकसान उठाना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें - हरियाणा-पंजाब में किसानों ने नैनो यूरिया से बनाई दूरी, अभी भी दानेदार खाद पर है भरोसा, जानें वजह

खरीफ सीजन में बढ़ी मांग

मौजूदा खरीफ सीजन में खाद की मांग बढ़ गई है. दुकानों पर किसानों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. आपूर्ति के साथ ही सरकार की ओर से किसानों को सस्ती दरों पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है.  

बाजार में अभी किसानों को यूरिया की 45 किलो के एक बैग के लिए 266 रुपये चुकाने होते हैं. इसी तरह डीएपी की एक बोरी किसानों को 1350 रुपये में मिलती है. ये सब्सिडी मिलने के बाद की कीमतें हैं, लेकिन अगर सरकार सब्सिडी हटा ले तो किसानों को यूरिया और डीएपी का एक बैग कितने में रुपये में मिलेगा आइए जानते हैं... 

केंद्रीय मंत्री ने बताई खाद की कीमत

बता दें कि केंद्र सरकार हर साल हजारों करोड़ रुपए खर्च करती है, जिसके बाद किसानों को खाद की बोरी सस्तें में मिलती है. हाल ही में संपन्न हुए संसद के मॉनसून सत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया है कि सरकार यूरिया और डीएपी पर कितनी सब्सिडी दे रही है. 

शिवराज सिंह के संसद में दिए गए बयान के मुताबिक,  सरकार यूरिया की 45 किलो के एक बैग पर 2100 रुपये की सब्सिडी देती है, जबकि किसानों को यह 266 रुपये में मिलता है. अगर सरकार सब्सिडी हटा ले तो किसानों को यूरिया की एक बोरी 2366 रुपये में मिलेगी. इसी तरह डीएपी (DAP) पर सरकार की ओर से 1083 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जबकि किसानों को डीएपी का बैग 1350 रुपये में मिलता है. बिना सब्सिडी के डीएपी की एक बोरी 2433 रुपये की पड़ती है.

MORE NEWS

Read more!