राजस्थान के धौलपुर जिले में इस बार हुई भारी बारिश के कारण किसानों की 70 फीसदी खरीफ की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गईं. साथ ही पशुओं का चारा भी नष्ट हो गया हैं. लेकिन अब बारिश का दौर थमने के बाद किसान रबी की फसल की बुवाई में जुट गए हैं. मगर फसल नष्ट होने के बाद अब किसान को खाद की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं. यहां सुबह से शाम तक भूखे-प्यासे लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा हैं. किसानों ने बताया कि वह भूखे प्यासे तीन दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पूरे दिन लाइन में लगने के बाद भी शाम को खाली हाथ घर जाना पड़ रहा है.
धौलपुर जिले के क्रय-विक्रय केंद्र में खाद के लिए लाइन में लगे किसानों ने बताया कि इस मॉनसूनी सीजन में उनकी खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. अब बारिश का दौर थम चुका हैं और जिन खेतों में पानी सूख चुका हैं, उनमें रबी फसल की बुवाई करनी हैं. लेकिन खाद नहीं मिल रहा हैं. किसानों ने बताया कि भूखे प्यासे तीन दिन से खाद के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन खाद नहीं मिल रहा हैं. किसानों ने बताया कि एक कट्टे की कीमत 1350 रुपए है और हमसे 1360 रुपए लिए जा रहे हैं. किसानों ने बताया कि बाजार में एक कट्टा 1700-1800 रुपये में मिल रहा हैं.
कुछ किसानों ने ये भी बताया कि दो कट्टा डीएपी की तय राशि 2700 रुपए ली जा रही है, जिसकी बाकायदा कंप्यूटराइज्ड रसीद भी दी जा रही है. लेकिन रसीद पर पेन से कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा एक कट्टा लिख दिया गया है. जब किसान इस रसीद को लेकर यहां बने गोदाम में कट्टा लेने जाता है तो वहां तैनात कर्मचारी द्वारा किसान को एक ही कट्टा दिया जा रहा है. किसानों ने इस घपलेबाजी पर विरोध भी जताया. किसानों में बताया कि बारिश ने खरीफ की फसल तबाह हो गई. मुआवजा मिल नहीं रहा है और अब ऊपर से खाद भी ब्लैक में खरीदने से उनकी कमर टूट गई हैं.
किसानों ने सरकार से खाद आसानी से मिलने की मांग की हैं. किसानों ने बताया कि लाइन लगा कर भी आसानी से खाद नहीं मिल पा रहा हैं. किसानों ने बताया कि 10 बीघा खेत में एक कट्टा से छोंक भी नहीं लगेगा और करीब 5 कट्टे से काम चलेगा. किसानों ने आगे बताया कि क्रय-विक्रय में पेयजल के साथ अन्य कोई भी सुविधा नहीं है. यहां दिनभर से धूप और गर्मी में सुबह से लाइन में लग रहे. उन्होंने बताया कि खाद के कट्टे के लिए सुबह से धूप में लाइन में लगी एक युवती तो लाइन में खड़ी-खड़ी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.
(रिपोर्ट: उमेश मिश्रा)
ये भी पढ़ें-