सितंबर के अंत में तैयार होने लगती हैं ये फसलें, कटाई से पहले जानें जरूरी बातें...

सितंबर के अंत में तैयार होने लगती हैं ये फसलें, कटाई से पहले जानें जरूरी बातें...

अगर आप किसान हैं तो सितंबर महीने के आखिरी सप्ताह से खेती-बाड़ी का काम बढ़ने लगता है. कुछ ऐसी भी फसलें होती हैं जिनकी कटाई भी सितंबर के आखिर से शुरू होने लगती है. आइए उन फसलों और उनसे जुड़ी जरूरी बातों के बारे में जान लें.

Advertisement
सितंबर के अंत में तैयार होने लगती हैं ये फसलें, कटाई से पहले जानें जरूरी बातें...सितंबर में काटी जाने फसलें

सितंबर का आखिरी सप्ताह खेती-बाड़ी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण महीना माना जाता है. आपको बता दें कि इन दिनों कुछ खरीफ फसलों को खास मैनेजमेंट की जरूरत होती है तो वहीं कुछ फसलें ऐसी भी होती हैं जिनकी कटाई का समय भी नजदीक आ जाता है. इस खबर में आपको उन फसवों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कटाई सिंतबर के आखिर में या अक्तूबर की शुरुआत में शुरू हो जाती है. इसके अलावा ये भी जान लेते हैं कि फसलों की कटाई के समय किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए?

सितंबर में होती है इन फसलों की कटाई

आपको बता दें कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में कई फसलें काटी जाती हैं, इनमें दलहन और तिलहन फसलें खास हैं. इसके अलावा धान की अगेती किस्में भी सितंबर के अंत में काटी जाने लगती हैं. दलहनी फसलों की बात करें तो इसमें सोयाबीन, उड़द, मूंग, ज्वार, बाजरा और मक्का शामिल हैं. इन फसलों को तैयार होने में 90-100 दिन का समय लगता है. जून के आखिरी से लेकर शुरुआती जुलाई में उगाई जाने वाली ये फसलें सितंबर के आखिरी में कटाई के लिए तैयार होने लगती हैं.

कटाई के लिए इन बातों का ध्यान रखें...

अधिकांश लोग खेती में नए-नए जुड़े हैं इसलिए बुवाई, फसल मैनेजमेंट और कटाई के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है. इस खबर में जान लेते हैं कि फसलों की कटाई के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसानों को किसी तरह का नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें: बिहार की शान में चार चांद लगा देते हैं ये कृषि उत्पाद, जिनके नाम से मशहूर है जिला

  • कटाई का सही समय जानना जरूरी है
  • पौधे की पत्तियों से सही समय का अंदाजा लगा सकते हैं
  • अगर पत्तियां पीली पड़कर सूखने लगें तो समझें फसल तैयार है
  • पूरी तरह सूखने से पहले कटाई करना जरूरी है
  • पूरी तरह सूखने पर बालियां चटक जाती हैं और दाने खेत में ही झड़ सकते हैं
  • पता लगाने के लिए पौधे से कोई फल तोड़कर दाने चेक करें
  • अगर दाने परिपक्व समझ आएं तो समझ लें कि पौधे कटाई के लिए तैयार हैं

इन बातों का भी रखें ध्यान...

इन बातों का ध्यान रखने पर आप सही समय पर फसलों की कटाई कर पाएंगे. फसलों को काटने के बाद कम से कम एक दिन खेत में ही छोड़ दें, इसके अलावा अगर बारिश की आशंका है तो फसलों को सुरक्षित करने की तैयारी भी पहले से ही करनी चाहिए. इन तमाम बातों का ध्यान रखने के बाद किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा और वे अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकेंगे. 

POST A COMMENT