फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए उर्वरक यानी खाद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसके कारण इसकी मांग जोरों पर बनी रहती है. ऐसे में रबी सीजन के दौरान कई राज्यों में खाद संकट गहराने के मामले सामने आते रहे हैं, जिसमें किसानों को खाद मिलने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में खाद की आपूर्ति समय पर करने और किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने राज्य में ठोस कदम उठाए हैं.जिसके तहत राज्य सरकार एडवांस में खाद का स्टॉक करेगी. तो वहीं खरीफ सीजन के लिए 8.40 लाख मीट्रिक टन को बढ़ाकर 10.90 लाख मीट्रिक टन का अग्रिम भंडारण किया जा रहा है.
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ.अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा की प्रदेश में सभी किसानों को उर्वरक की आपूर्ति समय पर की जाएगी. इसके लिए शत- प्रतिशत प्रयास किए जा रहे हैं. मंत्री डॉ. भदौरिया ने बीते दिनों बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने 2023- 24 के लिए खाद उर्वरकों का भंडारण 1 मार्च की जगह 1 फरवरी से करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें मध्यप्रदेश में बना 'फिशयार्ड', मछुआरों को मिलेगी ठहरने और मछली रखने की सुविधा
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बताया कि प्रदेश में विपणन संघ के 280 डबल लॉक केन्द्र है. जिसमें से 110 विपणन समितियों द्वारा खाद बांटी जा रही है. किसानों की मांग को देखते हुए सरलता से समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए वितरण समितियों को 110 से बढ़ाकर 160 किया जाएगा. इसके अलावा बीज उत्पादक समिति, फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, फल-फूल उत्पादक समिति के साथ- साथ अन्य सहकारी समितियों से भी खाद उपलब्ध कराई जाएगी. जिन क्षेत्रों में डबल केन्द्र नहीं हैं. वहां विपणन संघ द्वारा सेल प्रमोटर नियुक्त कर किसानों को खाद बांटी जाएगी इससे हर किसान तक सरलता के साथ समय पर खाद की आपूर्ति की जा सकेगी.
सहकारिता मंत्री के इस प्रयास से प्रदेश में किसानों की खाद की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. किसानों को समय पर खाद उपलब्ध होने से राज्स में खेती का रकबा और पैदावार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही खाद वितरण के लिए नई योजनाओं के लागू करने से कई लोगों के बीच रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.
ये भी पढ़ें शुगर के मरीजों को नुकसान नहीं पहुंचाता है ब्राउन राईस, यहां जानें इसके लाभ
अन्नदाता ही नहीं अब ऊर्जादाता भी बनेंगे भारत के किसान, केंद्रीय मंत्री का बड़ा प्लान