सावधान! गेहूं कटाई के तुरंत बाद ना करें थ्रेसिंग, वरना घट जाएगी पैदावार

सावधान! गेहूं कटाई के तुरंत बाद ना करें थ्रेसिंग, वरना घट जाएगी पैदावार

अगर आप भी किसान हैं और आपके गेहूं की फसल भी कटाई के लिए तैयार है तो खास बातें जरूर जान लीजिए, कुछ गलतियां ऐसी भी हैं जिनके कारण पैदावार घट सकती है, आइए जान लेते हैं.

गेहूं की खेती करने वाले ना करें ये गलतियांगेहूं की खेती करने वाले ना करें ये गलतियां
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Feb 27, 2025,
  • Updated Feb 27, 2025, 2:22 PM IST

मार्च का महीना शुरू होते हैं कई राज्यों में गेहूं की कटाई शुरू हो जाती है. गेहूं की कटाई से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है तभी आप अच्छी पैदावार ले पाएंगे. अब तो गेहूं की ज्यादातर कटाई हार्वेस्टर से होने लगी है लेकिन हसिया से गेहूं काटने वाले लोग भी खूब हैं. कई किसानों पौधे की पत्तियां और बालियों के पीले पड़ते ही कटाई शुरू कर देते हैं लेकिन केवल इतना ही काफी नहीं है, कई अन्य जरूरी बातें भी ध्यान में रखनी होती हैं. आइए जान लेते हैं कि गेहूं की कटाई के समय कौन सी गलतियां न करें?

इन तीन गलतियों से बचें 

खेती करने वाला हर किसान अपनी फसल से अच्छी पैदावार चाहता है. अगर आप भी किसान हैं और गेहूं से अच्छी पैदावार चाहते हैं तो कुछ बेसिक गलतियों से बचना चाहिए. आपको सिर्फ तीन बातों का ध्यान रखना होगा. 

नमी का ध्यान रखें

पौधों की पत्तियां और बालियां पीली पड़ने के बाद अगर आप कटाई करने जा रहे हैं तो बालियों से दानें निकाल कर जरूर चेक करें. दानों की नमी अच्छी तरह से सूख जाने के बाद ही कटाई करें नहीं तो दानें कटाई के बाद सिकुड़ जाते हैं जिससे ना ही उनका वजन बढ़ेगा ना ही उससे भरपूर आटा निकलेगा.

कटाई के तुरंत बाद ना करें थ्रेसिंग

आप जानते होंगे कि कटाई करने के बाद गेहूं से दाना और भूसा पाने के लिए थ्रेसरिंग कराना जरूरी होगा. अच्छा दाना और बारीक भूसा पाने के लिए पौधों का अच्छी तरह से सूखा हुआ होना बहुत जरूरी है. कटाई के बाद कम से कम दो दिनों तक फसलों को बांधकर खेत में ही छोड़ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Agri Drone: खेती में यूज होने वाले ड्रोन के हैं 4 फायदे, समझ लीजिए इससे जुड़ी बारीकियां

बेमौसम बारिश से बचाने की तैयारी रखें

कई बार ऐसा देखा गया है कि मार्च महीने में फसलों की कटाई के दौरान बेमौसम बारिश हो जाती है जिसके चलते खड़ी फसल नष्ट होते देखा गया है. इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए खेत के नजदीक ही खलिहान बनाएं और तिरपाल की व्यवस्था रखें ताकि काटी हुई फसलों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा सके. 

इन बातों का भी रखें ध्यान

गेहूं की फसल को काटने से पहले बेसिक बातों का भी ध्यान रखना चाहिए. जैसे कि कटाई के कम से कम 15-20 दिन पहले खेत की सिंचाई बंद कर दें. खेत की मेड़ काटकर रखें ताकि अचानक से खेत में पहुंचा पानी आसानी से बाहर निकल सके. गेहूं को काटने के बाद बांध जरूर दें ताकि मार्च महीने में बहने वाली तेज हवाओं से फसल उड़कर बिखरे ना. 

MORE NEWS

Read more!