हर किसी की चाहत होती है कि उसके होम गार्डन में अनोखे पौधे ना सिर्फ रोपे जाएं बल्कि वो तैयार भी हों. होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जो दूर-दूर से पौधे लाकर अपने घर में लगाते हैं और तैयार करते हैं. ऐसे ही दुर्लभ पौधों में कॉफी के पौधे का भी नाम आता है, जिसे घर पर लगा पाना आसान नहीं होता है. इस खबर में आपको बता देते हैं कि घर में कॉफी का पौधा कैसे लगाया जा सकता है.
कॉफी के बारे में आप अच्छी तरह से जानते हैं कि ये एक गर्म पेय पदार्थ है. दुनियाभर में कॉफी पीने वाले लोग आसानी से मिल जाएंगे. लेकिन कॉफी की खेती हर जगह हो नहीं पाती है. इसके लिए संतुलित वातावरण और जलवायु की जरूरत होती है. आपको बता दें कि कॉफी के पौधे 15°C से 28°C के बीच तापमान में अच्छी तरह से बढ़ते हैं, लेकिन कुछ किस्में 20°C से 30°C तक तापमान सहन कर सकती हैं. आपको बता दें कि इसके लिए अच्छी वर्षा भी जरूरी है. आमतौर पर सालना 160 सेमी से 200 सेमी की वर्षा अच्छी मानी जाती है.
कॉफी के पौधे को बड़े पैमाने में और घर के गमले में रोपना अलग-अलग बातें हैं लेकिन पौधे को तैयार करने के लिए जरूरी बातों में समानताएं हैं. आप बीजों से कॉफी के पौधों को लगा सकते हैं, आइए जान लेते हैं कि पौधे को घर पर लगाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें: खेतों की सिंचाई के लिए सरकार देगी सब्सिडी, जानिए सरकारी लाभ उठाने का तरीका
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में सबसे अधिक कॉफी की खेती ब्राजील में होती है. वहीं भारत की बात करें तो मुख्य रूप से दक्षिण भारत के कुछ राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में खूब उगाई जाती है. आपको बता दें कि कर्नाटक भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है.