आपके घर पर भी उग सकता है कॉफी का पौधा, जानिए लगाने का सबसे आसान तरीका

आपके घर पर भी उग सकता है कॉफी का पौधा, जानिए लगाने का सबसे आसान तरीका

अगर होम गार्डनिंग करने वाले लोग घर में अनोखे पौधे लगाना चाहते हैं तो कॉफी का पौधा लगा सकते हैं. कॉफी उगाने के लिए खास तापमान और वातावरण की जरूरत होती है. आइए घर में उगाने के लिए जरूरी बातें जान लेते हैं.

coffee plantcoffee plant
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 19, 2025,
  • Updated Aug 19, 2025, 2:09 PM IST

हर किसी की चाहत होती है कि उसके होम गार्डन में अनोखे पौधे ना सिर्फ रोपे जाएं बल्कि वो तैयार भी हों. होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जो दूर-दूर से पौधे लाकर अपने घर में लगाते हैं और तैयार करते हैं. ऐसे ही दुर्लभ पौधों में कॉफी के पौधे का भी नाम आता है, जिसे घर पर लगा पाना आसान नहीं होता है. इस खबर में आपको बता देते हैं कि घर में कॉफी का पौधा कैसे लगाया जा सकता है.

कैसे तैयार होते हैं कॉफी के पौधे?

कॉफी के बारे में आप अच्छी तरह से जानते हैं कि ये एक गर्म पेय पदार्थ है. दुनियाभर में कॉफी पीने वाले लोग आसानी से मिल जाएंगे. लेकिन कॉफी की खेती हर जगह हो नहीं पाती है. इसके लिए संतुलित वातावरण और जलवायु की जरूरत होती है. आपको बता दें कि कॉफी के पौधे 15°C से 28°C के बीच तापमान में अच्छी तरह से बढ़ते हैं, लेकिन कुछ किस्में 20°C से 30°C तक तापमान सहन कर सकती हैं. आपको बता दें कि इसके लिए अच्छी वर्षा भी जरूरी है. आमतौर पर सालना 160 सेमी से 200 सेमी की वर्षा अच्छी मानी जाती है.

घर पर कैसे लगाएं कॉफी का पौधा

कॉफी के पौधे को बड़े पैमाने में और घर के गमले में रोपना अलग-अलग बातें हैं लेकिन पौधे को तैयार करने के लिए जरूरी बातों में समानताएं हैं. आप बीजों से कॉफी के पौधों को लगा सकते हैं, आइए जान लेते हैं कि पौधे को घर पर लगाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: खेतों की सिंचाई के लिए सरकार देगी सब्सिडी, जानिए सरकारी लाभ उठाने का तरीका

  • बीजों को रोपाई से 24 घंटे पहले पानी में भिगो कर रखना चाहिए
  • गमला छोटे साइज का लें और इसमें मिट्टी भरकर रख दीजिए
  • मिट्टी में वर्मी कंपोस्ट और थोड़ी रेत मिलाएं इससे जलधारण क्षमता बढ़ेगी
  • बीज रोपने के बाद गमला ऐसी जगह पर रख दें जहां पर्याप्त प्रकाश आता हो
  • सिंचाई नियमित रूप से करें लेकिन जलभराव होने से बचाना चाहिए
  • पौधे की छंटाई और निराई-गुड़ाई करते रहें, इससे वे तेजी से बढ़ेंगें
  • हर महीने वर्मी कंपोस्ट, कोकोपीट या गोबर की सड़ी हुई खाद दीजिए
  • पौधे अंकुरण के बाद 4-5 इंच के हो जाएं तो थोड़े बड़े पौधे में ट्रांसफर कर दीजिए
  • पौधों की नियमित देखभाल करते रहें, लगभग 3-4 साल में पौधे तैयार हो जाएंगे

कहां होती है सबसे अधिक कॉफी

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनियाभर में सबसे अधिक कॉफी की खेती ब्राजील में होती है. वहीं भारत की बात करें तो मुख्य रूप से दक्षिण भारत के कुछ राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में खूब उगाई जाती है. आपको बता दें कि कर्नाटक भारत में कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है. 

MORE NEWS

Read more!