बारिश से टमाटर की फसल में हो सकती हैं ये 3 समस्याएं, लागत बह जाएगी पानी में, अभी मौका है उपाय जानिए

बारिश से टमाटर की फसल में हो सकती हैं ये 3 समस्याएं, लागत बह जाएगी पानी में, अभी मौका है उपाय जानिए

देश के अधिकांश राज्यों में जबरदस्त बारिश हो रही है जिसके कारण कई तरह की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. इस खबर में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को आने वाली समस्या के बारे में बताने जा रहे हैं. बचान के उपाय भी जान लीजिए.

tomato pictomato pic
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 12:01 PM IST

इन दिनों देश के अधिकांश राज्य भारी बारिश और बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं. अधिक बारिश होने से कई रास्ते और पुल बह गए हैं जिसके कारण आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके अलावा अधिक बारिश का सबसे बुरा असर किसानों पर पड़ा है. अगर आप बागवानी फसलों की खेती करते हैं तो आपका नुकसान और अधिक हो सकता है. ये खबर टमाटर किसानों के लिए है, जहां भारी बारिश से फसलों में कई तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है. आइए जान लेते हैं कि अधिक बारिश होने से टमाटर की फसल में क्या नुकसान होता है. 

जड़ सड़न रोग

अधिक बरसात और बाढ़ होने के कारण टमाटर की फसल में सबसे अधिक जड़ सड़न का खतरा बना रहता है. इसका कारण ये है कि लगातार कई दिनों तक खेत में पानी भरा होने के कारण ऑक्सीजन की कमी होने लगती है जिसके कारण उनकी जड़ सड़ सकती हैं और पौधे पूरी तरह भी मर सकते हैं. 

फफूंद का खतरा 

पानी भरे होने के कारण मिट्टी की नमी बहुत अधिक हो जाती है. इसके बाद कागज, लकड़ी या कोई अन्य पदार्थ मिट्टी के संपर्क में आता है तो उसमें फंगस लग जाते हैं. पौधे के अलावा उसमें लगे फल में भी फफूंद का खतरा होता है. जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: Pregnant Buffalo: भैंस 7 महीने की गर्भवती है तो ऐसे शुरू कर दें देखभाल, खूब दूध देगी, हेल्दी होगा बच्चा 

फल फटने का खतरा

लगातार अधिक पानी होने के कारण टमाटर के फल तेजी से पानी सोखते हैं जिसके कारण उनके गूदे का तेजी से विकास भी होता है. आपको बता दें कि समय से पहले गूदे के बढ़ने से टमाटर की बाहरी स्किन फट जाती है. इसके अलावा बारिश के साथ बर्फबारी भी होती है तो फल फटने की समस्या अधिक देखी जाती है.

टमाटर की फसल को कैसे बचाएं?

अगर आप किसान हैं और टमाटर की खेती करते हैं तो बारिश से भारी नुकसान उठा सकते हैं. फलों को नुकसान होने के साथ ही मिट्टी के कटाव की भी समस्या देखी जाती है. आइए जान लेते हैं कि टमाटर की फसल को बरसात के दिनों में किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं?

MORE NEWS

Read more!