घर में लगे फूलों के पौधे में आएंगे ढेर सारे फूल, बस तैयारी होनी चाहिए ऐसी...

घर में लगे फूलों के पौधे में आएंगे ढेर सारे फूल, बस तैयारी होनी चाहिए ऐसी...

अधिकांश लोग बताते हैं कि उनके घर में लगे पौधों में फूल नहीं आते हैं. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि घर के गार्डन या बालकनी में लगे फूलों के पौधों में ढेरों फूल खिलाने के लिए क्या करना चाहिए.

flower plantflower plant
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 23, 2025,
  • Updated Aug 23, 2025, 6:37 PM IST

घर को फूलों से सजाना हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है. कई बार आपने सजावटी प्लास्टिक वाले फूल भी लोगों के घरों में जरूर देखे होंगे. आजकल तो लोग प्लास्टिक की बजाय असली फूलों के पौधों से घर सजाने लगे हैं. अगर आप भी घर में फूलों का पौधा लगाने में दिलचस्पी रखते हैं तो ये खबर में आपके लिए है. अधिकांश लोग बताते हैं कि उनके घर में लगे पौधों में फूल नहीं आते हैं. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं कि घर के गार्डन या बालकनी में लगे फूलों के पौधों में ढेरों फूल खिलाने के लिए क्या करना चाहिए.

पौधों में क्यों नहीं आते फूल

कई लोग बताते हैं कि उनके घर में लगे पौधों में या तो फूल ही नहीं आते, आते भी हैं तो बड़े नहीं हो पाते और झड़ जाते हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फूल के पौधों को जरूरी पोषण नहीं मिल पा रहा है. पौधों में बेहतर फूल लाने के लिए आपको खाद-पानी के साथ हवा और प्रकाश का भी सही संतुलन बनाकर चलना होगा. तभी पौधे अच्छी तरह से खिल पाएंगे.

फूल लाने के लिए करें ये काम

पौधों में ढेर सारे फूल लाने के लिए उन्हें सही पोषण देना जरूरी होता है. कुछ बेसिक गलतियों के साथ बीमारी और कीटों से बचाना भी एक बड़ी चुनौती है. आपको बता देते हैं कि पौधे में ढेर सारे फूल लाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है.

ये भी पढ़ें: पशुपालन के लिए बेस्ट है सितंबर का महीना, जानिए शुरुआत करने का आसान तरीका

सही जगह का चयन

चाहे गमले में पौधा लगा रहे हों या फिर सीधे जमीन में, जगह बहुत मायने रखती है. आपका पौधा ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां उसे भरपूर प्रकाश मिल सके. आपको बता दें कि किसी भी पौधे की पत्तियां सूर्य की रोशनी से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करती हैं. अगर पौधे को धूप नहीं मिलेगी तो उनकी ग्रोथ रुक जाएगा.

सिंचाई करने का सही तरीका

कुछ लोगों का मानना है कि पौधों को ज्यादा पानी देंगे तो वे ज्यादा जल्दी बढ़ेंगे. हालांकि ये बात बिल्कुल भी सही नहीं है. किसी भी चीज का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हानिकारक माना जाता है. पौधे को पानी देने से पहले मिट्टी की जांच करनी चाहिए. अगर नमी की कमी समझ आए तभी पानी दें, ताकि फफूंद का रिस्क ना हो.

खाद देने का सही तरीका

अगर फूलों के पौधों को खाद दे रहे हैं तो सही समय और सही मात्रा का ध्यान देना भी जरूरी है. जो पौधे तीन महीने में फूल देने वाले होते हैं उन्हें लगाने के 30-60 दिन बाद एक-एक मुट्ठी खाद देना जरूरी है. इसके अलावा जो पौधे 6 महीने में तैयार होते हैं उनके लिए हर महीने एक-दो मुट्ठी खाद देना अच्छा माना जाता है.

इसके अलावा आप पौधों की सूखी पत्तियों और टहनियो की कटाई-छंटाई करते रहें इससे पौधे में नई-नई कोपलें फूटती हैं. आपको बता दें कि इन तमाम बातों का ध्यान रखने पर पौधा अच्छी तरह से बढ़ेगा और इसमें ढेर सारे फूल भी खिलेंगे.

MORE NEWS

Read more!