Soyabean Farming Tips: सोयाबीन से अधिक उपज चाहिए तो ऐसे तैयार करें बीज, 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Soyabean Farming Tips: सोयाबीन से अधिक उपज चाहिए तो ऐसे तैयार करें बीज, 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Soyabean Farming: अगर आप सोयाबीन की बंपर पैदावार चाहते हैं, तो बीज की तैयारी में कोई लापरवाही न करें. बीज की सफाई, ग्रेडिंग और अंकुरण जांच जरूर करें. इससे न सिर्फ लागत कम होगी, बल्कि अच्छा उत्पादन भी मिलेगा. बाजार से बीज लेते समय पूरी सतर्कता रखें और जहां तक संभव हो, अपने ही बीज का इस्तेमाल करें.

Prepare seeds like this for soybean cultivationPrepare seeds like this for soybean cultivation
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 09, 2025,
  • Updated Jun 09, 2025, 8:23 PM IST

सोयाबीन एक प्रमुख तिलहनी फसल है, जिसकी खेती खासकर खरीफ सीजन में की जाती है. देश के कई राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और अब बिहार में भी इसकी खेती बढ़ती जा रही है. जून महीने में इसकी बुवाई शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर किसान पहले से बीज की सही तैयारी करें, तो कम लागत में ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं. यहां हम आपको कृषि विभाग और कृषि विशेषज्ञों के द्वारा जारी की गई बीज तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, जो हर किसान के लिए बेहद उपयोगी है.

1. बुवाई के लिए बीज कैसा होना चाहिए?

सोयाबीन का बीज हर साल बदलने की जरूरत नहीं होती. अगर आपने एक बार बीज खरीदा है तो उसे 2-3 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप अपना ही बीज इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह बेहतरीन विकल्प है. यदि आप किसी और किसान से बीज खरीदते हैं तो पहले उसकी सफाई और स्पाइरल सीड ग्रेडर से ग्रेडिंग जरूर करें.

2. अंकुरण की जांच कैसे करें?

बीज बोने से पहले उसका अंकुरण (Germination) जांचना जरूरी है, जिससे यह तय हो सके कि बीज खेत में अच्छी तरह उगेगा या नहीं. कृषि विभाग के अनुसार:

  • 100 बीज लें और उन्हें गीले टाट के बोरे में रखें.
  • रोज़ाना बोरे को गीला करें.
  • 2-3 दिन में बीज अंकुरित हो जाएंगे.
  • अगर 70 बीज अंकुरित होते हैं, तो 80 किलो बीज प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई करें.
  • अगर अंकुरण 60% है, तो बीज की मात्रा बढ़ाएं.
  • अगर अंकुरण 50% से कम हो, तो वह बीज न बोएं. दूसरा बीज इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें: Poultry Egg: गर्मियों में भी खूब इस्तेमाल किए जा सकते हैं अंडे, जानें क्या बोले एक्सपर्ट

3. बीज अंकुरण जांच कहां कराएं?

अगर आप घर पर अंकुरण जांच नहीं कर सकते, तो आप कृषि विभाग की सुविधा का लाभ ले सकते हैं:

  • बीज परीक्षण प्रयोगशाला, कारखाना बांरा, कोटा में नि:शुल्क जांच की सुविधा है.
  • 1 किलो बीज को थैली में पैक कर, नाम व पता लिखकर भेजें.
  • आप आवेदन पत्र के साथ सीधे भेज सकते हैं या अपने क्षेत्र के सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पीएम किसान योजना के ये हैं 6 बड़े अपडेट्स, आसान भाषा में जानें सभी सवालों के जवाब

4. अपने बीज से बुवाई करने के फायदे

  • बाजार से बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • लागत कम होगी और फसल की गुणवत्ता बनी रहेगी.
  • बीज पर विश्वास भी रहेगा क्योंकि आप जानते हैं उसकी गुणवत्ता कैसी है.

5. बाजार से बीज खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें

  • बीज हमेशा विश्वसनीय स्रोत से ही खरीदें.
  • खरीदते समय पक्का बिल जरूर लें- जिसमें तारीख, बैच नंबर और समाप्ति तिथि हो.
  • बीज की थैली अच्छे से जांचें- कहीं पुरानी सिलाई या नकली सील तो नहीं है.
  • अगर विक्रेता बिल न दे तो नजदीकी कृषि विभाग में शिकायत करें.

MORE NEWS

Read more!