Gardening Tips: कितने दिनों में डालनी चाहिए पौधों में खाद? कब और कौन सी, पढ़ लें पूरी डिटेल्स

Gardening Tips: कितने दिनों में डालनी चाहिए पौधों में खाद? कब और कौन सी, पढ़ लें पूरी डिटेल्स

गार्डनिंग करने वाला हर कोई पौधों की अच्छी ग्रोथ चाहता है. पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए खाद-पानी देने की सही मात्रा और सही समय की जानकारी होनी चाहिए. इस खबर में आपको बताएंगे कि फल-सब्जी और मसालों के पौधों में कब, कौन सी और कितनी खाद देनी चाहिए.

fertilizerfertilizer
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Dec 09, 2024,
  • Updated Dec 09, 2024, 7:07 PM IST

आप भी होम गार्डनिंग करते हैं या करने की सोच रहे हैं तो खाद-पानी से जुड़ी छोटी-छोटी बारीकियां भी सीखनी होंगी. जब हम पहली बार गार्डनिंग करते हैं तो शुरुआती समय में सोचते हैं कि अधिक खाद और पानी देने से पौधों की ग्रोथ अधिक तेजी से होगी. दरअसल ऐसा होता नहीं है. जिस चीज की जब और जितनी आवश्यकता है उसकी पूर्ति उतनी ही करनी चाहिए. इस खबर में आपको फल-सब्जी, फूल और मसालों के पौधों में खाद देने का सही समय बताने जा रहे हैं. इतना ही नहीं कब कौन सी खाद देनी है इसपर भी जानकारी देंगे.

कब और कौन सी खाद दें

अगर आप किचन गार्डनिंग करते हैं तो गार्डन में ऑर्गेनिक खाद देना ही सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है. केमिकल फ्री तरीके से उगाए गए फल-सब्जी और मसालों की गुणवत्ता अधिक बेहतर होती है. ज्यादातर फूल और सब्जी 3-4 महीने में तैयार हो जाती हैं. 3 महीने में तैयार होने वाले पौधों के लिए अधिकतम दो बार खाद देना पर्याप्त होता है. ऐसे पौधे जिनको रोज सींचने की जरूरत नहीं होती उन पौधों को कोकोपीट खाद दें.

ये भी पढ़ें: Home Gardening: घर पर भी आसानी से उगा पाएंगे पान के पत्ते, लगाने के इंतजाम और फायदे जान लें

कोकपीट खाद मिट्टी में लंबे समय तक नमी बनाए रखती है. दूसरी बार पौधों को तब खाद दी जाती है जब उनमें फूल आने लगें. जब पौधों में फूल आएं तो वर्मी कंपोस्ट देना चाहिए. वर्मी कंपोस्ट खाद-बीज की दुकानों में आसानी से उपलब्ध होती है. जो पौधे 4-6 महीने में तैयार होते हैं उन्हें 45-50 दिनों के अंतराल में तीन बार वर्मी कंपोस्ट दें.

कितनी मात्रा में खाद दें

कब और कौन सी खाद देने के बारे में जानना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी ये जानना भी है कि खाद की मात्रा कितनी होनी चाहिए. अगर पौधों की ऊंचाई 6-8 इंच है तो उसमें 1-2 चम्मच से ज्यादा खाद नहीं देना चाहिए. एक फीट से अधिक पौधे की ऊंचाई होने पर एक मुट्ठी खाद दें. खाद देने से पहले पौधों की सिंचाई जरूर करनी चाहिए. पानी डालने से खाद मिट्टी में आसानी से घुल जाती है. इससे पौधों को खाद का पूरा पोषण सही समय और सही मात्रा में मिलता है.

इन बातों का भी ध्यान रखें

खाद के अलावा पौधों में पानी, हवा और प्रकाश की भी खास जरूरत होती है. पौधों को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां दिन भर की कम से कम 8 घंटे की धूप लगे. इससे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होगी. पानी की बात करें तो केवल नमी बनाए रखने की जरूरत होती है. कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए. अधिक पानी देने से पौधों की जड़ सड़ सकती हैं. इसके अलावा मिट्टी में फंगस और अन्य कीटों का खतरा बढ़ जाता है. 

 

MORE NEWS

Read more!