चुनाव से पहले बिहार सरकार का तोहफा, अब सिंचाई पर किसानों का खर्चा होगा कम, ऐसे उठाएं लाभ

चुनाव से पहले बिहार सरकार का तोहफा, अब सिंचाई पर किसानों का खर्चा होगा कम, ऐसे उठाएं लाभ

बिहार सरकार की डीजल अनुदान योजना खरीफ 2025 के तहत किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर सब्सिडी दी जा रही है. जानिए पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तारीख की पूरी जानकारी.

Bihar government is giving subsidyBihar government is giving subsidy
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 06, 2025,
  • Updated Aug 06, 2025, 7:57 PM IST

खरीफ सीजन में किसानों को सिंचाई की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इस दिशा में बिहार सरकार ने किसानों के लिए डीजल अनुदान योजना खरीफ 2025 शुरू की है. इस योजना का मकसद है कि डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी से किसानों की सिंचाई लागत कम हो और सूखे जैसी परिस्थिति में भी खेती पर असर न पड़े.

क्या है डीजल अनुदान योजना?

बिहार में इस साल कुछ क्षेत्रों में बारिश सामान्य से कम हुई है, जिससे सूखे जैसी स्थिति बन गई है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने किसानों को डीजल पंप से सिंचाई करने पर डीजल खर्च में सब्सिडी देने की घोषणा की है. इससे किसानों को फसल उगाने में मदद मिलेगी और उन्हें अधिक आर्थिक नुकसान नहीं होगा.

योजना के तहत कितनी मिलेगी सब्सिडी?

  • बिहार सरकार की इस योजना के तहत किसानों को ₹75 प्रति लीटर की दर से ₹750 प्रति एकड़ प्रति सिंचाई का अनुदान मिलेगा.
  • धान का बिचड़ा और जूट फसल: अधिकतम 2 सिंचाई के लिए ₹1500 प्रति एकड़
  • धान, मक्का, दलहन, तिलहन, सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधे: अधिकतम 3 सिंचाई के लिए ₹2250 प्रति एकड़
  • किसान अधिकतम 8 एकड़ तक की जमीन के लिए इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

लाभ लेने के लिए पात्रता और शर्तें

  • सभी श्रेणियों के किसान इस योजना के लिए पात्र हैं.
  • योजना का लाभ पंचायत और नगर निकाय क्षेत्र, दोनों के किसानों को मिलेगा.
  • किसान कृषि विभाग के DBT पोर्टल dbtagriculture.bihar.gov.in पर पंजीकृत होना चाहिए.
  • एक परिवार से केवल एक ही सदस्य को योजना का लाभ मिलेगा.
  • डीजल की खरीद बिहार राज्य से ही मान्य होगी.
  • गैर-रैयत किसान (जिनके पास जमीन नहीं है) को प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • बिहार किसान ऐप या DBT पोर्टल पर जाएं
  • पहले से पंजीकृत किसान सीधे लॉगिन कर सकते हैं, नए किसानों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • आवेदन करते समय आपको 13 अंकों की पंजीकरण संख्या, डीजल की डिजिटल वाउचर रसीद अपलोड करनी होगी.
  • वाउचर रसीद में किसान की जानकारी, पेट्रोल पंप की डिटेल और किसान का हस्ताक्षर होना जरूरी है.
  • आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 है. इस तारीख तक खरीदा गया डीजल ही मान्य होगा.

कहां मिलेगी योजना से जुड़ी जानकारी?

अगर किसानों को आवेदन में कोई कठिनाई हो रही हो या अधिक जानकारी चाहिए हो तो वे निम्न माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं:

  • किसान कॉल सेंटर (टोल फ्री): 1800 180 1551
  • ऑफिशियल वेबसाइट: dbtagriculture.bihar.gov.in
  • स्थानीय कार्यालय: कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करें.

डीजल अनुदान योजना खरीफ 2025 बिहार सरकार की एक सराहनीय पहल है, जिससे किसानों को सिंचाई की लागत में राहत मिलेगी. समय पर आवेदन करके राज्य के किसान इस योजना का पूरा लाभ उठा सकते हैं और सूखे की स्थिति में भी बेहतर फसल उत्पादन कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!