राजस्थान के कई जिले में इन दिनों किसान खरीफ की मुख्य फसल बीटी कॉटन यानी कपास की बुवाई कर रहे हैं. ऐसे में कृषि अधिकारियों ने किसानों से बीटी कपास की बुवाई से पहले उन्नत तकनीक अपनाने की अपील की है. साथ ही बीज विक्रेताओं और उत्पादक कंपनियों से ही बीज और उर्वरक खरीदने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ये भी निर्देश दिए हैं कि अन्य उत्पादों की टैगिंग न करें नहीं तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने ने बीटी कपास के संकर बीज-2 की 66 किस्मों को अनुमति दी है. ये किस्में 16 बीज निर्माता कंपनियों की हैं. वहीं, सरकार ने ये भी कहा है कि किसान बीज खरीदते समय पक्का बिल जरूर लें.
बता दें कि बीटी कपास की बुवाई का सही समय 1 मई से 20 मई तक होता है. इसलिए राज्य के किसानों को कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि कपास की खेती में प्रति बीघा 450 ग्राम रखें. वहीं, कतार से कतार की दूरी 108 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 60 सेंटीमीटर रखें. वैकल्पिक रूप से 67.5 गुणा 90 सेंटीमीटर की दूरी पर भी बुवाई की जा सकती है. खाद और उर्वरक में 40 किलो यूरिया प्रति बीघा तीन हिस्सों में दें. साथ ही एक तिहाई बुवाई के समय, एक तिहाई पहली सिंचाई के साथ और बाकी कलियां बनते समय दें.
ये भी पढ़ें:- आलू-प्याज को फ्रिज में स्टोर ना करने की क्यों दी जाती है सलाह, भंडारण का बेस्ट तरीका क्या है?
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि फास्फोरस के लिए 22 किलो डीएपी या 62.5 किलो सिंगल सुपर फास्फेट प्रति बीघा बुवाई के समय दें. पोटाश के लिए 15 किलो एमओपी 60 प्रतिशत बुवाई के समय दें. मिट्टी जांच के आधार पर जिंक की कमी हो तो 33 प्रतिशत जिंक की यानी 4 से 6 किलो की मात्रा में प्रति बीघा मिट्टी में मिलाएं. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि कि कुछ कंपनियां बीज, यूरिया और डीएपी के साथ सल्फर, हर्बिसाइड, पेस्टिसाइड, सूक्ष्म तत्व मिश्रण और बायो फर्टिलाइजर टैग करने की शिकायत मिल रही है. यह नियमों का उल्लंघन है. सभी आपूर्तिकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि बीज और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न करें.
बीटी कॉटन में गुलाबी सुंडी का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है. साल 2024 में कई जिलों में लाखों हेक्टेयर में बीटी कपास की बुवाई हुई थी. सभी खेतों में गुलाबी सुंडी का प्रकोप 10 प्रतिशत से अधिक पाया गया था. इससे बचाव के लिए उन्नत तकनीकों को अपनाना जरूरी है. बीज दर 450 ग्राम प्रति बीघा रखें. कतार से कतार की दूरी 108 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 60 सेंटीमीटर रखें. इसके अलावा गर्मी में गहरी जुताई करें. साथ ही फसल चक्र अपनाएं. खेत और आसपास के खरपतवार नष्ट करें. अधपके टिंडे एकत्रित कर नष्ट करें. कम ऊंचाई और कम अवधि वाली किस्में बोएं. 45-60 दिन की फसल पर नीम आधारित कीटनाशक का छिड़काव करें.