घर में लगे पपीते के पौधे में नहीं आ रहे हैं फल? फटाफट जानिए बढ़ाने के

घर में लगे पपीते के पौधे में नहीं आ रहे हैं फल? फटाफट जानिए बढ़ाने के

होम गार्डनिंग करने वाले अधिकांश लोगों की शिकायत है कि उनके घर में लगाए गए पौधों में मनमुताबिक फल नहीं आते हैं. इस खबर में आपको पपीते के पौधे में फल लाने की ट्रिक बताने जा रहे हैं.

papaya plantpapaya plant
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 20, 2025,
  • Updated Aug 20, 2025, 2:42 PM IST

आज के समय में हर कोई होम गार्डनिंग में दिलचस्पी रखता है. अधिकांश लोग घर में उगाई गई फल और सब्जियां खाना पसंद करते हैं. कुछ लोग हैं जो गार्डनिंग करते तो हैं लेकिन उससे मनमुताबिक पैदावार नहीं ले पाते हैं. इस खबर में पपीते के पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं. बहुत से लोग बताते हैं कि पपीते का पौधा या तो तैयार नहीं हो पाता और अगर तैयार हो भी गया तो इसमें मनमुताबिक फल नहीं आते हैं. आपकी भी यही शिकायत है तो चिंता छोड़िए और समाधान जान लीजिए. 

कैसे तैयार होते हैं पपीते के पौधे?

किसी भी पौधे को तैयार होने के लिए उसे सही समय पर जरूरी पोषण देना जरूरी होता है. अधिकांश लोग बताते हैं कि पौधों को खूब खाद और पानी देने से वे तेजी से बढ़ते हैं. हालांकि ये बात पूरी तरह से सही नहीं है, पौधे को सही समय पर सही मात्रा में पोषण देना जरूरी होता है. आइए जान लेते हैं कि पपीते के पौधे को रोपने का सही तरीका क्या है?

ये भी पढ़ें: एमपी को कैसे 'मिल्क कैपिटल' बना पाएंगे मोहन यादव? अभी की चुनौतियां भी समझ लीजिए

  • पपीते को बीज और पौध दो तरीके से लगाया जा सकता है
  • शुरु में छोटे गमले में बीज या पौधे को रोपना चाहिए
  • गमले में भरी जाने वाली मिट्टी साफ और भुरभुरी होनी चाहिए
  • मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ बढ़ाने के लिए वर्मी कंपोस्ट मिला लीजिए
  • नियमित रूप से सिंचाई कीजिए, ध्यान रहे मिट्टी की नमी ना सूखने पाए
  • जब पौधे 6-7 इंच के हो जाएं तो बड़े गमले में या सीधे जमीन में ट्रांसफर कर दें
  • पौधे में हर महीने एक से दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट या गोबर की खाद दीजिए
  • नियमित देखभाल करते रहने पर 2 साल में पौधे फल देते हैं, कुछ किस्में 1 साल में भी फलने लगती हैं.

इन गलतियों की वजह से नहीं आते फल

पपीते के पौधे में फल ना आने के कई कारण होते हैं. लेकिन सबसे मुख्य कारण है हवा, पानी, खाद और प्रकाश की कमी या अधिकता. आपको बता दें कि पौधे में पानी देते समय कभी भी जलभराव ना करें इससे मिट्टी को काफी नुकसान होता है. अधिक पानी से फफूंद या कीड़ों का खतरा रहता है जिससे पौधा सूख सकता है. इसके अलावा अधिक खाद देने से भी पौधों को झुलसने का खतरा रहता है. आपको बता देते हैं कि पौधों में 30-45 दिनों के अंतराल में एक-दो मुट्ठी खाद डाल सकते हैं. इसके अलावा कुछ लोग गमले को छांव में रख देते हैं जिसके कारण पौधों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. इसलिए धूप जरूरी है.
 

MORE NEWS

Read more!