नीलगायों को भगाने के लिए किसान क्या-क्या उपाय करते हैं. दवा छिड़कने से लेकर मशीन लगाने तक उपाय किए जाते हैं. इसके बावजूद नीलगाय खेतों में आकर और आतंक मचाकर फसलों को बर्बाद कर देती हैं. नीलगायों को भगाने के आपने कई उपाय देखे और सुने होंगे. लेकिन हम आपको बेहद सस्ता और सुविधाजनक उपाय बता रहे हैं. ये उपाय है सेंसर लाइट का. आप खेतों में एक दो जगह सेंसर लाइट लगा सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस लाइट की कीमत 200 रुपये है. इस लाइट के लगते ही नीलगायों का आतंक कम हो जाएगा. नीलगाय जैसे ही खेत में आएगी या घुसेगी तो लाइट जल जाएगी. लाइट के जलते ही नीलगाय खेतों से भाग खड़ी होगी.
सेंसर लाइट आप आसानी से अमेजन से खरीद सकते हैं. आमतौर पर यह कंपन को महसूस करती है. आप इसको उस स्थान पर लगा सकते हैं जहां से नीलगाय प्रवेश करती है. यह लाइट आपको एक बार जल कर चेतावनी दे सकती है कि नीलगाय खेत के अंदर प्रवेश कर चुकी है. इसके अलावा जिस स्थान पर नीलगाय घुसती है. उस स्थान पर एक लाइट की व्यवस्था कर दें और वह लाईट इस प्रकार की होनी चाहिए कि हवा से आसानी से हिलती रहे.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली-हरियाणा के आंदोलनकारियों को महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन, प्याज की एमएसपी मांगी
जब नीलगाय इस लाईट को आपके खेत के अंदर देखेगी तो वह नहीं आएगी. क्योंकि उसे यह लगेगा कि आपके खेत के अंदर कोई बैठा हुआ है. लखीमपुर जिले के किसान गुड्डू ने भी एक इसी प्रकार का जुगाड़ बनाया था. इसके प्रयोग के बाद उन्होंने यह बताया कि यह एक सफल प्रयोग है और इससे नीलगाय खेत के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं.
नीलगाय के आतंक से बचने के लिए आप कई अन्य टिप्स भी अपना सकते हैं. जैसे नीलगाय को भगाने का तरीके में आप फिनाइल का उपयोग कर सकते हैं. फिनाइल मार्केट के अंदर आसानी से मिल जाती है और फिनाइल का उपयोग घरों को साफ करने के लिए किया जाता है. फिनाइल की मदद से भी आप नीलगाय को भगा सकते हैं. क्योंकि इसके अंदर तेजगंध आती है और इस गंध को नीलगाय पसंद नहीं करती है. फिनाइल से नीलगाय को भगाने का तरीका बहुत ही सरल है. इसमें आपको करना यह है कि थोड़ी फिनाइल को पानी के अंदर मिलाएं और उसके बाद इसका खेतों के अंदर छिड़काव कर दें. इसी तेज गंध की वजह से नीलगाय भाग जाएगी.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल