पौधों को कीटों से दूर रखती है हल्दी, पत्तियां भी रहेंगी हरी, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

पौधों को कीटों से दूर रखती है हल्दी, पत्तियां भी रहेंगी हरी, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल

हल्दी स्वस्थ पौधों की वृद्धि को बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है. चाहे आप इसे प्राकृतिक कीटनाशक, मिट्टी कंडीशनर, फ्यॉलर स्‍प्रे के तौर पर प्रयोग करें, हल्दी हमेशा पौधों के स्वास्थ्य और उत्पादकता को बेहतर बनाने में मददगार साबित होती है.

हल्‍दी है पौधों के लिए फायदेमंद हल्‍दी है पौधों के लिए फायदेमंद
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • May 07, 2025,
  • Updated May 07, 2025, 6:51 PM IST

हल्दी, वह मसाला है जो भारत के हर किचन में आराम से मिल जाएगा. इस मसाले को बड़े पैमाने पर भारतीय व्यंजनों में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है. जहां हल्‍दी खाने का स्‍वाद बढ़ाती है तो वहीं यह पौधों के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है. हल्दी में करक्यूमिन नामक एक नैचुरल कंपाउंड होता है जो एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीफंगल और सूजन रोकने वाले गुण होते हैं. ये गुण हल्दी को स्वस्थ पौधों की अच्‍छी ग्रोथ को बनाए रखने के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपाय बनाते हैं. जानें कैसे आप हल्‍दी के प्रयोग से अपने पौधों को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते हैं.

हल्‍दी बनाती है पौधों को हेल्‍दी 

हल्दी स्वस्थ पौधों की वृद्धि को बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी उपाय है. चाहे आप इसे प्राकृतिक कीटनाशक, मिट्टी कंडीशनर, फ्यॉलर स्‍प्रे के तौर पर प्रयोग करें, हल्दी हमेशा पौधों के स्वास्थ्य और उत्पादकता को बेहतर बनाने में मददगार साबित होती है. 

कीड़ों को रखती दूर 

हल्‍दी का प्रयोग पौधों पर काफी कारगर माना गया है. इसके प्रयोग से आप पौधों को कीड़ों से बचा सकते हैं. एक लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और अपने पौधों पर घोल का छिड़काव करें. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन आपके पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना कीटों और कीड़ों को दूर भगाएगा. 

गुड बैक्‍टीरिया बढ़ाने में सहायक 

हल्दी मिट्टी में गुड बैक्‍टीरिया को बढ़ाता है और मिट्टी की हेल्‍थ को बेहतर बनाता है.  एक लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और अपने पौधों के आधार के चारों ओर घोल डालें. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन मिट्टी की संरचना को बेहतर बनाने और आपके पौधों के लिए पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ाने में मदद कर सकता है. 

पत्तियां रहती हैं हरी 

हल्दी का प्रयोग पौधों की वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक फ्यॉलर स्‍प्रे के तौर पर किया जा सकता है. एक लीटर पानी में एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और अपने पौधों की पत्तियों पर घोल का छिड़काव करें. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन क्लोरोफिल के प्रॉडक्‍शन को बढ़ाता है जिससे पत्तियां हमेशा हरी रहती है. 

नई जड़ों का निर्माण 

एक लीटर पानी में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं और अपने पौधों की जड़ों को मिट्टी में लगाने से पहले इस घोल में भिगो दें. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन नई जड़ों को बढ़ने में मदद करता है. साथ ही पौधों के हेल्‍थ को बेहतर बनाता है. 

बीज ट्रीटमेंट में कारगर 

हल्दी का उपयोग बीजों को बीमारियों और कीटों से बचाने के लिए बोने से पहले इनके ट्रीटमेंट के लिए किया जा सकता है. एक कप पानी में एक चम्मच हल्दी मिलाएं और बोने से पहले बीजों को कुछ घंटों के लिए भिगो दें.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!