त्योहारों, पूजा-पाठ या सजावट के बाद अक्सर घर में ढेर सारे फूल बच जाते हैं. इनमें से अधिकांश फूल कुछ ही घंटों या दिनों में सड़ जाते हैं और कूड़े में फेंक दिए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सड़े हुए फूल आपकी रसोई और बगीचे के लिए बेहतरीन जैविक खाद या ऑर्गेनिक कंपोस्ट बन सकते हैं? इससे न केवल कचरा कम होगा, बल्कि पौधों की सेहत भी बेहतर होगी. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और इसके फायदे.
अगली बार जब आपके घर में फूल सड़ जाएं तो उन्हें फेंकने के बजाय खाद बनाने में इस्तेमाल करें. इससे आपकी बगिया हरी-भरी रहेगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा. इसे बनाने का तरीका बेहद ही आसाना है.
सड़े हुए फूलों से बनी खाद पूरी तरह से ऑर्गेनिक होती है और पौधों को प्राकृतिक पोषण देती है. इसके अलावा इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाती है. साथ ही रासायनिक खाद की जरूरत कम हो जाती है. दूसरी ओर घरेलू कचरे को भी सही तरह से मैनेज किया जा सकता है. इस खाद के प्रयोग से आप पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने में भी अपना योगदान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें-