Cool Compost for Plants: पौधों को झुलसाने वाली गर्मी से बचाएंगी ये 5 ठंडी खाद, जानिए कैसे बनाएं घर पर

Cool Compost for Plants: पौधों को झुलसाने वाली गर्मी से बचाएंगी ये 5 ठंडी खाद, जानिए कैसे बनाएं घर पर

गर्मियों में जैसे ही तापमान सामान्य से बढ़ने लगे तो सबसे पहले पौधों पर ग्रीन शेड का इंतजाम करें. दूसरा सबसे जरूरी काम है पानी का ध्यान रखना.

Cool Liquid compost for summers Cool Liquid compost for summers
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली ,
  • Feb 17, 2025,
  • Updated Feb 17, 2025, 2:02 PM IST

घर में गार्डनिंग करने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं कि गर्मी में तापमान बढ़ने पर उनके पेड़-पौधे झुलसने लगते हैं. कई बार सिर्फ शेड लगाना काफी नहीं होता है. आपको कुछ और बातों का ख्याल रखना चाहिए. गर्मियों में जैसे ही तापमान सामान्य से बढ़ने लगे तो सबसे पहले पौधों पर ग्रीन शेड का इंतजाम करें. दूसरा सबसे जरूरी काम है पानी का ध्यान रखना. गर्मियों में पौधों के लिए पानी की जरूरत बढ़ जाती है. सुबह-शाम पानी दें और अगर तापमान बहुत ज्यादा हो तो दिन के समय भी पौधों पर पानी स्प्रिंकल कर दें ताकि ठंडक बनी रहे और पौधे झुलसे नहीं. 

इसके अलावा आप कई तरह की ठंडी खाद घर में बना सकते हैं जो न सिर्फ पोषण देने का काम करेंगी बल्कि पौधों को गर्मी से भी बचाती हैं. आप ये खाद घर में मौजूद चीजों से बना सकते हैं. 


1. छाछ से बनाएं खास खाद 

  • घर में बनाई छाछ को प्लास्टिक कंटेनर या बाल्टी में रखें.
  • इस बाल्टी में कोई तांबे का बर्तन डाल दें.
  • छाछ को कम से कम 10 दिनों के लिए छोड़ दें.
  • इस छाछ की 200 मिलीलीटर मात्रा को 1 लीटर पानी में मिला लें.

इस मिश्रण की 500 मिलीलीटर मात्रा महीने में एक बार पौधों को दें. 

नोट: हालांकि, शुरुआत में छाछ की खाद कम मात्रा में बनाएं और एक बार देने के बाद देखें कि किसी पौधे पर नकारात्मक असर तो नहीं पड़ा है. हालांकि, पोटेशियम जैसे तत्वों से भरपूर यह खाद बहुत से पौधों के लिए अच्छी रहती है. 

2. गाय के गोबर का घोल

  • ताजा गाय का गोबर या उसके उपले (250 ग्राम) को रात भर के लिए एक बाल्टी पानी में भिगो दें.
  • इसे पानी में अच्छी तरह डुबोकर ढक्कन से ढक दें.
  • मिश्रण को तीन दिन तक रखें.
  • अब मिश्रण को छानकर दूसरे बर्तन में डालें.
  • इस मिश्रण को पौधों को हर 2-3 दिन में एक बार दें.

3. वर्मीकम्पोस्ट टी

  • इसे गोबर की तरल खाद की तरह ही तैयार किया जाता है.
  • वर्मीकम्पोस्ट को एक बाल्टी पानी में भिगो दें।
  • मिश्रण को दो दिन के लिए छोड़ दें.
  • बाद में मिश्रण को छानकर पौधों को दें. 

4. नीम खली

नीम खली अच्छी ठंडी खादों में से एक है. यह पौधों में नाइट्रोजन की उपलब्धता बढ़ाती है. गमले में पौधे के तने से दूर मिट्टी में मुट्ठी भर नीमखली पाउडर मिला सकते हैं. इसे सीधे पॉटिंग मिश्रण में भी मिलाया जा सकता है. मिट्टी का मिश्रण तैयार करने के लिए 50 प्रतिशत बगीचे की मिट्टी, 30 प्रतिशत गोबर की खाद और 20 प्रतिशत नीम खली का मिश्रण मिलाएं. इसके बाद, थोड़ा पानी छिड़कें. 

5. पत्तों की खाद

  • पत्तों की खाद बनाने के लिए आप पेड़-पौधों के सूखे पत्तों या फूलों आदि का उपयोग कर सकते हैं.
  • इसमें रसोई में खाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फलों और छिलकों का प्रयोग न करें.
  • पत्तियों को एक कन्टेनर के अंदर रखें. इसे एक लीटर पानी में मिला लें.
  • मिश्रण को हर 2-4 दिन में एक बार हिलाएं.
  • 2 से 2.5 महीने में खाद उपयोग के लिए तैयार हो जाएगी. 

इस खाद में नाइट्रोजन, कैल्शियम, सल्फर, मैग्नीशियम, मैंगनीज, बोरान जैसे पोषक तत्व होते हैं जो पौधे को अच्छा पोषण देते हैं. 

 

MORE NEWS

Read more!