घर को खूबसूरत बनाने और घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए आजकल कई लोग घर के आंगन, बालकनी और छतों पर गार्डनिंग करते हैं. शहर के लोगों में गार्डनिंग का शौक काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. हालांकि, होम गार्डनिंग के लिए आपके पास सही जानकारी होना बहुत ज़रूरी होता है. अगर आपको इसके बारे में सही जानकारी नहीं है, तो पौधे मुरझाने लगते हैं और फूल और फल आने कम हो जाते हैं. ऐसे में इससे घर की खूबसूरती के साथ ही फसलों के उत्पादन पर भी इसकी असर दिखने लगती है. ऐसे में आपको बेहतर खाद और पौधों की देखरेख की जरूरत होती है. आइए जानते हैं ऐसे ही एक खाद के बारे में जो पौधे की ग्रोथ के लिए बेस्ट है.
अगर आपको पौधों से फूल और फल चाहिए, तो यह जरूरी है कि आपको उनके लिए बेहतर पोषण का जुगाड़ करना होगा. फूलों की खूबसूरती तभी खिलकर आएगी जब उनकी मिट्टी में हर तरह का विटामिन और मिनरल होगा. इसके लिए आप यीस्ट पाउडर, ब्राउन शुगर और सफेद सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से फसलों और फूलों में बढ़ोतरी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- प्याज के इन दो किस्मों का सस्ते में खरीदें बीज, घर बैठे मंगवाने का जानें आसान तरीका