देश में बीते कुछ सालों में बागवानी का चलन तेजी से बढ़ा है. किसानों के अलावा समान्य लोग भी खाली पड़ी जगहों के अलावा बालकनी और छतों पर बागवानी करने लगे हैं. वहीं हरा-भरा बगीचा सभी को अच्छा लगता है, लेकिन बगीचे को हमेशा हरा-भरा बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है. हरा-भरा बनाए रखने के लिए कई तरह के कृषि कार्यों को करने के अलावा कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बगीचे को हरा-भरा देखना चाहते हैं तो आज मैं आपको कुछ टिप्स और ट्रिक बताऊंगा, जिन्हें आज़माकर आप अपने बगीचे को हरा-भरा आसानी से रख सकते हैं. फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं बागवानी करने के कुछ आसान और कारगर टिप्स-
हम अक्सर जगह कमी की वजह से एक ही गमले में कई सारे पौधे लगा देते हैं. या फिर बहुत कम दूरी पर लगा देता हैं. अगर आप भी ऐसा किए हैं, तो आज से ही बंद कर दें, क्योंकि एक ही गमले में कई पौधे लगाने से पौधों का विकास रुक जाता है और कभी-कभी पौधे सूख भी जाते हैं.
इसे भी पढ़ें- Wheat: गेहूं काे 16 मार्च तक नहीं कोई खतरा, IARI डायरेक्टर ने स्टडी के हवाले से किया दावा
सबसे पहले केले के छिलकों को काट लें. फिर इसे खाद में मिलाएं. कुछ दिनों बाद इसे पौधों की जड़ में डाल दें. पौधे को काफी लाभ मिलता है. इससे पौधे हरे-भरे हो जाएंगे.
मिट्टी की गुणवत्ता पौधे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरुरी होती है. ऐसे में पौध लगाने से पूर्व मिट्टी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इसके लिए गमले में भुरभुरी मिट्टी के अलावा, जैविक खाद जरूर मिलाएं, क्योंकि शुरुआत में पौधे पोषण की बहुत जरूरत होती है.
इसे भी पढ़ें- Wheat: गेहूं काे 16 मार्च तक नहीं कोई खतरा, IARI डायरेक्टर ने स्टडी के हवाले से किया दावा
पौध की सिंचाई में कम से कम पानी खर्च हो, इसके लिए आप पानी का सही इस्तेमाल करना सीखें. इससे पानी की बर्बादी से बच सकते हैं. दरअसल, जिस पानी से आपके घर फल और सब्जियों को धोया जाता है, अगर वह पानी पौधों में डाल दिया जाए तो इससे उन्हें ज्यादा फायदा मिलता है. इसके अलावा अंडों का उबला हुआ पानी भी पौधों में डाल सकते हैं. यह पौधे को प्राकृतिक तरीके से बढ़ने में मदद करते हैं.