बारिश का मौसम हमारे पेड़-पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन किचन गार्डन या बालकनी के पौधों के लिए यह मौसम कुछ खास चुनौतियां भी लेकर आता है. ज्यादा नमी, कम धूप, और मिट्टी में फंगस लगने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सही देखभाल बहुत ज़रूरी हो जाती है. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में पौधों की देखभाल के 5 आसान और खास हैक्स.
बरसात के मौसम में पौधों को ज़्यादा पानी देने से बचें. क्योंकि बारिश की वजह से मिट्टी पहले से ही गीली रहती है. पौधों को तभी पानी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए. गमलों में जल निकासी का खास ध्यान रखें ताकि अतिरिक्त पानी जमा न हो और जड़ों में सड़न न हो. पानी जमा होने से फंगस और बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
बारिश के मौसम में फंगस और कीटों का प्रकोप बढ़ जाता है, जो पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं. इस समस्या से बचने के लिए नीम तेल और पानी का घोल बनाकर पौधों पर स्प्रे करें. साथ ही, अगर किसी पत्ते पर फंगस या कीट दिखाई दें तो उसे तुरंत हटा दें. पौधों के आसपास साफ-सफाई रखना भी जरूरी है ताकि कीट न पनपें.
बरसात के मौसम में मिट्टी के पोषक तत्व बह जाते हैं, इसलिए पौधों को अतिरिक्त खाद की जरूरत होती है. आप गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं. वर्मी वॉश या कम्पोस्ट चाय भी पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है. महीने में एक बार खाद देने से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और पौधे स्वस्थ रहते हैं.
पौधों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें पर्याप्त हवा और हल्की धूप मिलती रहे. अगर आपके पौधे बालकनी या छत पर हैं तो उन्हें थोड़ा अंदर या छाया वाली जगह पर रखें ताकि वे सीधे बारिश से बच सकें. सुबह की हल्की धूप पौधों के लिए सबसे अच्छी होती है, इसलिए कोशिश करें कि पौधों को सुबह की धूप जरूर मिले.
बरसात के दौरान मिट्टी को हल्का और भुरभुरा बनाए रखना बहुत जरूरी है ताकि पानी जमा न हो. आप मिट्टी में थोड़ा रेत या परलाइट मिला सकते हैं, जिससे जल निकासी बेहतर होती है और जड़ों में सड़न नहीं होती. यह वायु संचार भी बढ़ाता है जिससे पौधे मजबूत होते हैं.
बारिश के मौसम में नए पौधे लगाने से बचें क्योंकि ज्यादा नमी और पानी की वजह से वे जल्दी खराब हो सकते हैं. इस दौरान केवल पहले से लगे पौधों की देखभाल करें. अगर कटिंग लगानी हो तो बारिश खत्म होने के बाद ही करें ताकि पौधों को सही विकास का मौका मिले.
बारिश के मौसम में इन खास गार्डनिंग हैक्स को अपनाकर आप अपने पौधों को स्वस्थ और खूबसूरत बना सकते हैं. सही देखभाल से आपका किचन गार्डन हमेशा हरा-भरा रहेगा और आपको ताजा सब्जियां और खुशबूदार फूल मिलेंगे. तो इस मानसून अपने पौधों की अच्छी देखभाल जरूर करें!