Health Tips: गर्मियों में लू से बचने के लिए बेहतरीन है ये ड्रिंक, गैस, एसिडिटी और कब्ज से मिलेगी राहत

Health Tips: गर्मियों में लू से बचने के लिए बेहतरीन है ये ड्रिंक, गैस, एसिडिटी और कब्ज से मिलेगी राहत

गर्मियों में लू से खुद को बचाना एक बड़ी समस्या है. ऐसे में लोग कई तरह के ड्रिंक्स का सेवन करते हैं. अगर आप भी हीट स्ट्रोक से बचना चाहते हैं और कुछ ऐसे ड्रिंक्स की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है. यह न सिर्फ आपको हीट स्ट्रोक से बचाता है बल्कि कब्ज और एसिडिटी की समस्या को भी दूर करता है.

गर्मियों में काफी हेल्दी है ये ड्रिंक्सगर्मियों में काफी हेल्दी है ये ड्रिंक्स
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 19, 2025,
  • Updated May 19, 2025, 5:49 PM IST

गर्मियों में सबसे बड़ी चुनौती होती है खुद को हीट स्ट्रोक से बचाना. लोग काम के लिए बाहर जाने को मजबूर होते हैं, ऐसे में हीट स्ट्रोक का शिकार होना बहुत आसान है. गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक और आराम देने के लिए हम कई तरह की चीजें आज़माते हैं. इनमें से एक बेहतरीन और देसी उपाय है छाछ. यह न केवल गर्मी से राहत देता है, बल्कि पाचन तंत्र को मजबूत बनाने और शरीर को स्वस्थ रखने में भी बेहद कारगर है.

डाइटिशियन के अनुसार, अगर आप छाछ में पुदीना मिलाकर पीते हैं, तो इसके फायदे कई गुना बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस हेल्दी ड्रिंक को क्यों आपको अपनी गर्मी की डाइट में शामिल करना चाहिए.

एक नेचुरल कूलिंग ड्रिंक

छाछ एक प्राकृतिक कूलिंग एजेंट है, जो शरीर को अंदर से ठंडा रखता है. इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स पाचन को सुधारने में मदद करते हैं. छाछ में कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन B12 और कम मात्रा में फैट होता है. यह शरीर को एनर्जी देने के साथ-साथ वज़न घटाने में भी सहायक है.

गैस, एसिडिटी और कब्ज से राहत

जीरे में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पेट की सूजन को कम करते हैं. छाछ और पुदीना के साथ मिलकर यह एसिडिटी और कब्ज से भी राहत देता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कृषि क्रांति: ड्रोन से छिड़काव पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, किसानों को मिलेगा डबल फायदा!

डिहाइड्रेशन से बचाता है

गर्मियों में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन होना आम बात है. छाछ में पुदीना और जीरा मिलाकर पीने से शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रहती है और पसीने के जरिए होने वाली ऊर्जा की कमी भी पूरी होती है.

वज़न घटाने में मददगार

यह ड्रिंक मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे फैट बर्निंग प्रक्रिया बेहतर होती है. जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए यह एक प्राकृतिक उपाय है.

ये भी पढ़ें: सब्जी किसानों के लिए खुशखबरी! हर प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज और सहकारी बैंक का ऐलान

शरीर को करता है डिटॉक्स

पुदीना में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं. इसका स्वाद भी छाछ में मिलकर इसे और अधिक ताज़ा और स्वादिष्ट बना देता है.

छाछ कब और कैसे पिएं?

  • दिन में 1 से 2 गिलास छाछ पी सकते हैं.
  • इसे नाश्ते या लंच के साथ या बाद में पिएं.
  • शाम या रात के समय छाछ पीने से परहेज करें.
  • छाछ हमेशा ताज़ी होनी चाहिए, बासी छाछ से पेट खराब हो सकता है.

गर्मी के मौसम में छाछ में पुदीना और भुना जीरा मिलाकर पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह न केवल शरीर को ठंडक देता है, बल्कि पाचन सुधारता है, वज़न घटाने में मदद करता है और गर्मी की परेशानियों से भी राहत दिलाता है. अगर आप गर्मियों में एक हेल्दी, सस्ता और देसी उपाय ढूंढ रहे हैं, तो छाछ को अपनी डाइट में ज़रूर शामिल करें.

MORE NEWS

Read more!