गुलाब को चमत्कारी फायदा देता है DAP और एनपीके, मिलाकर कर सकते हैं छिड़काव 

गुलाब को चमत्कारी फायदा देता है DAP और एनपीके, मिलाकर कर सकते हैं छिड़काव 

एनपीके और डीएपी को अक्‍सर पूरी खेती के लिए ही विशेषज्ञ बेस्‍ट करार देते हैं. एनपीके यानी नाइट्रोजन, फॉस्‍फोरस और पोटेशियम के अलग-अलग अनुपातों वाले उर्वरक. वहीं डीएपी यानी डायमोनियम फॉस्‍फेट और इसमें एनपीके का भी कुछ हिस्‍सा होता है. जिन क्षेत्रों की मिट्टी में फॉस्‍फोरस की कमी होती है तो वहां पर इस उर्वरक का प्रयोग होता है. गुलाब के लिए डीएपी को सबसे अच्‍छा उर्वरक माना जाता है.

गुलाब की खेती के लिए बेहतर रहते हैं ये उर्वरक (प्रतीकात्‍मक फोटो)गुलाब की खेती के लिए बेहतर रहते हैं ये उर्वरक (प्रतीकात्‍मक फोटो)
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 10, 2024,
  • Updated Sep 10, 2024, 7:42 PM IST

गुलाब का पौधा जितना खूबसूरत होता है, उसकी देखभाल उतनी ही महत्‍वपूर्ण होता है. किसी के भी बगीचे में कई रंगों में खिले गुलाब किसी का भी दिल जीत सकते हैं. बगीचे में खिले गुलाब हमेशा खूबसूरत बना रहे इसके लिए पोषक तत्‍व लगातार मिलते रहें. हेल्‍दी गुलाब का पौधा न केवल अच्‍छी फसल देता है बल्कि कीड़ों और बाकी बीमारियों से भी दूर रहता है. यूं तो बाजार में कई तरह के उर्वरक मौजूद हैं लेकिन विशेषज्ञ डीएपी और एनपीके को गुलाब के लिए सही करार देते हैं. लेकिन यह जानना भी बेहद जरूरी है कि इन्‍हें पौधों को कब और किस तरह से देना है. 

दोनों ही उर्वरक हैं बेस्‍ट 

एनपीके और डीएपी को अक्‍सर पूरी खेती के लिए ही विशेषज्ञ बेस्‍ट करार देते हैं. एनपीके यानी नाइट्रोजन, फॉस्‍फोरस और पोटेशियम के अलग-अलग अनुपातों वाले उर्वरक. वहीं डीएपी यानी डायमोनियम फॉस्‍फेट और इसमें एनपीके का भी कुछ हिस्‍सा होता है. जिन क्षेत्रों की मिट्टी में फॉस्‍फोरस की कमी होती है तो वहां पर इस उर्वरक का प्रयोग होता है. गुलाब के लिए डीएपी को सबसे अच्‍छा उर्वरक माना जाता है. मिट्टी के पीएच और उसमें मौजूद मिनिरल्‍स गुलाब के लिए बहुत जरूरी होते हैं. ऐसे में विशेषज्ञ बगीचे में उगाए जाने वाले गुलाब के लिए डीएपी के प्रयोग की सलाह देते हैं. 

यह भी पढ़ें-प्याज में सल्फर की मात्रा बढ़ाती है सिंगल सुपर फॉस्फेट खाद, जान लें इसके इस्तेमाल के फायदे

गुलाब के लिए कितना जरूरी 

आप गुलाब के पौधों पर एनपीके और DAP (डायमोनियम फॉस्फेट) उर्वरकों का उपयोग किया जा सकता है. एनपीके पौधे को बढ़ने के लिए जरूरी पोषक तत्व प्रदान करते हैं. नाइट्रोजन पत्तियों को सहारा देता है, फॉस्फोरस जड़ और फूल को बढ़ने में मदद करता है और पोटेशियम संपूर्ण पौधे की हेल्‍थ को बरकरार रखता है. DAP, फॉस्फोरस उर्वरक का एक प्रकार है, जो गुलाब को भी फायदा पहुंचा सकता है, खासतौर पर जब वह बढ़ रहा हो और फूल आने की शुरुआत हो रही हो.  

यह भी पढ़ें-जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है सीएनजी से चलने वाला साइलेंट ट्रैक्टर, जानें क्या है इसकी खासियत

लेकिन याद रखें यह बात 

विशेषज्ञों की मानें तो एनपीके और डीएपी दोनों का ही प्रयोग एक संतुलित मात्रा में किया जा सकता है. गुलाब वह पौधा है तो आसमाटिक सॉल्‍ट्स के लिए बहुत ज्‍यादा संवेदनशील होता है. साथ ही कई रिफाइंड उर्वरकों में बहुत ही हाई लेवल नमक पाया जाता है. अगर गुलाब की झाड़ियां अच्छी मिट्टी में हैं तो उन्हें उर्वरक की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है. मिट्टी में पहले से ही बहुत सारे पोषक तत्व पहले से ही होते हैं. ऐसे में अगर गुलाब में ये उर्वरक डाले जाएंगे तो यह पौधों को खत्‍म भी कर सकते हैं. 

MORE NEWS

Read more!