देश में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या अधिक है, जिनके पास छोटी जोत की जमीन है. उन किसानों के लिए बड़ा ट्रैक्टर खरीद पाना और उसका रख-रखाव करना महंगा साबित होता है. ऐसे में इस किसानों की समस्याओं को देखते हुए बाजार में जल्द ही कम खर्च और लागत वाले ट्रैक्टर्स को लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है. देश की एक बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी इसके लिए काम कर रही है. कंपनी का लक्ष्य की भारतीय किसानों के लिए एक ऐसा ट्रैक्टर लॉन्च करने का है जो कंपन रोधी है.
बता दें की हाल ही में महिन्द्रा कंपनी ने देश का पहला ट्रैक्टर पेश किया है जो सीएनजी और सीबीजी से चलता है. महिन्द्रा लगातार इस तरह के ट्रैक्टर बनाने पर फोकस कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने इंडियन ट्रैक्टर मार्केट में अपना सीएनजी सीबीजी ट्रैक्टर वर्जन महिंद्रा YUVO TECH+ 575 ट्रैक्टर को प्रदर्शित किया है. भारतीय किसानों के लिए यह एक बेहतरीन ट्रैक्टर साबित हो सकता है. अपने शानदार फीचर्स के कारण यह ट्रैक्टर भारतीय किसानों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना सकता है.
ये भी पढ़ेंः सोयाबीन की फसल काटकर बांध भी देती है ये मशीन, बाजार में इतना है दाम
महिंद्रा जो ट्रैक्टर पेश करने जा रही है वो सीएनजी से चलेगी. आम तौर पर ट्रैक्टर डीजल से चलता है. कई ऐसी कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर पर भी काम कर रही है. लेकिन महिंद्रा का फोकस सीएनजी पर है ताकि खेती को और आराम दायक बनाया जा सके. हालांकि कंपनी ने एक सीएनजी से चलने वाला वर्जन को प्रदर्शित किया है. लेकिन इस ट्रैक्टर की लॉन्चिंग नहीं हुई है. पर जल्द ही महिंद्रा इस ट्रैक्टर को बाजार में उतारने वाली है और किसान इसे खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Pro Tray Nursery Technique: प्रो ट्रे नर्सरी तकनीक क्या है, यह कैसे बढ़ा सकती है किसानों की आय?
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today