केरल में धान के किसान इन दिनों खासे परेशान हैं क्योंकि यहां पर खेतों में अचानक एफिड्स का हमला हो गया. यहां के अलाथुर जिले में धान के खेतों में एफिड्स का तेज हमलों ने किसानों में नुकसान की आशंकाओं को बढ़ा दिया है. लगातार तेज होते हमलों की वजह से अब वैज्ञानिकों ने किसानों को कुछ खास सलाह भी दी हैं. आपको बता दें कि केरल दक्षिण का वह राज्य है जहां पर धान की खेती काफी बड़े स्तर पर की जाती है.
केरल के अलाथुर में धान के खेतों में एफिड्स का हमला तेज हो रहा है.अलाथुर कृषि भवन सीमा के अंतर्गत कट्टासेरी धान के खेत में फसल स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम की ओर से हुए सर्वे में पाया गया कि धान की ज्योति किस्म के खेत में एफिड्स का हमला गंभीर था जो सिर्फ दो महीने पुराना है. सर्वे नौशाद नामक किसान के खेत में किया गया था. एफिड्स का लक्षण यह है कि छोटे भूरे और सफेद कीड़े धान के आधार पर इकट्ठा होते हैं और पौधों से रस चूसते हैं. इससे पौधे पीले पड़ जाते हैं और धीरे-धीरे मुरझा जाते हैं.
हमला शुरू में एक हिस्से में देखा जाता है लेकिन बाद में यह एक ही बार में बाकी हिस्सों में फैल जाता है. अगर आप धान के पौधों को ध्यान से देखेंगे तो आपको कीड़े उड़ते हुए दिखाई देंगे. इसलिए अगर खेत में पीलापन और झुलसा दिखाई दे तो आपको सावधान रहना चाहिए. नहीं तो हमला तेज हो जाएगा और पूरा धान का खेत सूख जाएगा.
वैज्ञानिकों ने इसे नियंत्रित करने की कुछ खास विधियां बताई हैं. उनका कहना है कि ये रोग और इसे नियंत्रित करने के उपाय सिर्फ केरल ही नहीं बल्कि देश के उन सभी हिस्सों में अपनाया जा सकता है, जहां पर धान की खेती की जाती है.
यह भी पढ़ें-