उत्तर प्रदेश आम के उत्पादन में देश में सबसे आगे है. बीते दो-तीन सालों से बागवानी कर रहे किसानों को फलों को बचाने के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं क्योंकि इन दिनों मिज,हॉपर, फ्रूट फ्लाई जैसे कीटों की वजह से फलों को काफी नुकसान होता है. वहीं कृषि वैज्ञानिक अब आम, अमरूद जैसे फलों को बचाने के लिए फ्रूट बैग कवर(Fruit cover bag) लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिक ने अपने परिसर में आम के ऊपर इस तरह के कवर लगाकर किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. फ्रूट कवर बैग से कीटो और रोगों से फलों का बचाव होता है. वही इनसे फल का आकार बड़ा और स्वाद भी अच्छा होता है. निर्यात करने के लिए फ्रूट कवर बैग तकनीक से तैयार किए गए फल उपयुक्त रहते हैं जिसके चलते किसानों को अच्छा दाम भी मिलता है.
फ्रूट बैग तकनीक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के किसानों के द्वारा सबसे ज्यादा अपनाया जा रहा है. वहीं मलिहाबाद में भी इस वर्ष एक लाख से ज्यादा फ्रूट बैग कवर का इस्तेमाल आम के फलों में किया गया है. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रभात कुमार शुक्ला ने किसान तक को बताया की फ्रूट बैग तकनीक आम, अमरूद जैसे फलों को कई तरह के कीड़ों और फंगस से बचाने का एक कारगर तरीका है. किसान की समस्याओं का एक समाधान भी कहा जा सकता है. इस तकनीक से तैयार होने वाले आम का आकार बड़ा होता है. आंधी और मौसम की प्रतिकूल प्रभाव से भी सुरक्षा मिलती है. कवर लगे होने के चलते फलों में फ्रूट फ्लाई, हापर, मिज, थ्रिप्स जैसे कीट भी नहीं पहुंच पाते हैं जिससे फल पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं.
फ्रूट बैग तकनीक से तैयार होने वाले फलों का आकार काफी बड़ा होता है. वही रंग भी अच्छा होता है. इस वजह से बाजार में किसानों को काफी अच्छा दाम मिलता है. अवध आम उत्पादक संघ के महासचिव उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मलिहाबाद में बहुत से किसानों ने इस तकनीक को इस साल अपनाया है जिससे उन्हें फायदा हुआ है. कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना पड़ा है जिससे उनकी फ़सल लागत कम होतीं हैं. वही इस तकनीक से फलों के साफ़ रंग के चलते बाजार में डेढ़ से दोगुना दाम मिलने लगे है.
ये भी पढ़ें :औरंगजेब के दरबार में पेश होता था यह खास आम, देश-विदेश में मशहूर है इसका स्वाद
सहारनपुर में आम उत्पादक किसानों के द्वारा सबसे ज्यादा फ्रूट बैग तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. बारिश होते ही आम में फंगस के कारण कालापन और फल मक्खी की वजह से आम की क्वालिटी खराब हो जाती है. ऐसे में यह तकनीक इन समस्याओं का इलाज है. किसान राजकिशोर का कहना है कि फ्रूट कवर बैग का प्रयोग जबसे वह कर रहे हैं उससे उनके फलों का रोगों से बचाव हो रहा है. वहीं बाजार में उन्हें अच्छा दाम भी मिल रहा है.
ये भी पढ़ें :Apple Farming: अब बनारस आएं और पान के साथ सेब भी खाएं, दो भाइयों ने 44 डिग्री तापमान में भी कर दिया कमाल