प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी है. जिसका किसान लंबे समय से इंतेजार करते दिखाई दे रहे थे. पीएम मोदी ने 18 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम किसान की यह किस्त ट्रांसफर की है. इस योजना के तहत देश के 9.26 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.
आपको बता दें कि सरकार देश के गरीबों को समाज के मुख्य हिस्से से जोड़ने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसका फायदा समाज के गरीब तबके को मिल रहा है. ऐसे में देश के गरीब किसानों के लिए चलाई जा रही योजना को लेकर किसानों के मन में कई सवाल हैं. जिसका जवाब उन्हें कई बार नहीं मिल पाता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि ये सवाल किससे पूछें. सवाल गूगल से भी पूछे जा सकते हैं, लेकिन यहां कई वेबसाइट खुल जाती हैं. ऐसे में सवालों के सही जवाब को लेकर विश्वसनीयता जरूरी हो जाती है. किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार किसान-ईमित्र की सुविधा देती है. इस योजना से जुड़े सवालों का सही जवाब किसान-ईमित्र से लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने जारी की PM Kisan की 17वीं किस्त, खाते में पैसे आए या नहीं ऐसे करें चेक
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के लिए एआई चैटबॉट किसान ई-मित्र की सुविधा शुरू की है. यह एआई चैटबॉट किसानों की डिजिटल सहायता के लिए लाया गया है. आपको बता दें इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा कोई भी सवाल अपनी भाषा में पूछ सकते हैं.
एआई चैटबॉट किसान ई-मित्र हिंदी में पूछे गए सवालों के जवाब देता है. शुरुआत में यह किसानों के लिए 5 भाषाओं - अंग्रेजी, हिंदी, ओडिया, तमिल और बंगाली में उपलब्ध था. अब इस चैटबॉट का इस्तेमाल हिंदी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल, ओडिया, मलयालम, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़ और अंग्रेजी समेत कुल 11 भाषाओं में किया जा सकता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अलावा किसानों की मदद के लिए अन्य सरकारी कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारी के साथ इस चैटबॉट को विकसित किया जा रहा है.
किसान-eमित्र का इस्तेमाल वेब वर्जन पर किया जा सकता है. इसके लिए किसान-eमित्र की ऑफिशियल वेबसाइट (https://chatbot.pmkisan.gov.in/Home/Index) पर विजिट कर सकते हैं.