जानिए ट्रैक्टर में कितना फायदेमंद है 4 व्हील ड्राइव और कौन सा सबसे सस्ता 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है?

जानिए ट्रैक्टर में कितना फायदेमंद है 4 व्हील ड्राइव और कौन सा सबसे सस्ता 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है?

ज्यादातर ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव का ऑप्शन होता है लेकिन नये और एडवांस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव का भी फीचर मिलेगा. 4 व्हील ड्राइव का मतलब है कि चारों टायर्स को ज्यादा पावर मिलती है जिससे ट्रैक्टर के फिसलने का खतरा कम होता है . 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में फ्रंट टायर पिछले टायर को सपोर्ट करते हैं ट्रैक्टर को आगे चलाने में जिससे पिछले टायर में अच्छा ट्रैक्शन पैदा होता है और स्किड होने के चांस कम होते हैं. 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर में वजन उठाने का ज्यादा क्षमता होती है.

बेस्ट 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर बेस्ट 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर
आरती सिंह
  • Noida,
  • Jul 27, 2023,
  • Updated Jul 27, 2023, 12:57 PM IST

ट्रैक्टर में नई टेक्नॉलोजी के आने से 4 व्हील ड्राइव का ट्रेंड बढ़ रहा है. इंजन को ज्यादा पावर देने और कुशलतापूर्वक काम करने के लिए 4 व्हील ड्राइव फीचर काम आता है. 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर उन इलाकों में खेती के लिए उपयोगी है जहां रास्ते ऊंचे नीचे हैं या बहुत ज्यादा ढलान होता है. कई बार जहां ज्यादा गीली मिट्टी होती है वहां भी 4 व्हील ड्राइव फीचर काम आता है. 4 व्हील ड्राइव वाले ट्रैक्टर में सामने की तरफ भी लोड सहने की कैपेसिटी बढ़ जाती है और इस वजह से अगर ट्रैक्टर ज्यादा वजन लेकर चल रहा है तो भी वो सामने से नहीं उठता.
4 व्हील ड्राइव वाले ट्रांसमिशन ज्यादा चलते हैं क्योंकि इसमें लोड चारों टायर्स पर रहता है. 4 व्हील ड्राइव से खेती के सभी इक्विपमेंट तो चला ही सकते हैं साथ ही ये कमर्शियल यूज के लिए भी परफेक्ट हैं. 4 व्हील ड्राइव वाले ट्रैक्टर ज्यादा मजबूत और इफेक्टिव होते हैं क्योंकि इनकी पावर पूरे 4 जगह पर बराबर लगती है. जानिए सबसे सस्ते और बढ़िया 2 ट्रैक्टर जिनमें 4 व्हील ड्राइव है.
New Holland 3630 TX Plusट्रैक्टर 

  • इस ट्रैक्टर की सबसे खास बात है कि ये 8 लाख के बजट में 4 व्हील ड्राइव है जो इसमें एक एडवांस फीचर है. इस रेंज के ज्यादातर ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव का ही ऑप्शन है. इसकी कीमत 7.95-8.50 लाख रुपये है. 
  • 55HP के सेगमेंट में न्यू हॉलैंड 3630 अच्छा ऑप्शन है इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2991CC का मजबूत इंजन है. इस ट्रैक्टर में 2300RPM है.इसमें ड्राई टाइप फिल्टर हैं. इसका वाटर कूल्ड इंजन है.इस ट्रैक्टर का वजन 2080 किलोग्राम है. 
  • इसकी हाइड्रॉलिक कैपेसिटी 2000 किलोग्राम तक है जिससे ये भारी से भारी इक्विपमेंट उठा सकता है. ट्रैक्टर में 8 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर है लेकिन साथ ही 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गेयर का भी ऑप्शन है. 

ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर खरीदते वक्त क्या चेक करते हैं आप! जानें HP से ज्यादा क्यों जरूरी है टॉर्क?

John Deere 5310 4WD ट्रैक्टर 

  • ये 55HP का 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जो बेहद मजबूत और दमदार है. इसके फीचर्स काफी पावरफुल है.ये हैवी ड्यूटी 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है जिसका मतलब है कि इससे किसी भी उपकरण या ट्रॉली को कनेक्ट करके खेती के काम किये जायें तो ये उनको बढ़िया तरीके से कर सकता है. 
  • इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2991CC का मजबूत इंजन है. इस ट्रैक्टर में 2400RPM है  कूलेंट कूलिंग टेक्नॉलोजी है जिससे ये हीट अप नहीं होता साथ ही इसमें डुअल एलीमेंट के साथ ड्राई एयर फिल्टर है. 
  • ट्रैक्टर में 9 फॉरवर्ड के साथ 3 ही रिवर्स गेयर हैं.इस ट्रैक्टर में डुअल क्लच के साथ पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे चलाने में आसानी रहती है.इस ट्रैक्टर में मजबूत ऑइल इमर्स्ड डिस्क ब्रेक सिस्टम है 
  • 68 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है जिससे इसे बार बार फुल कराने की टेंशन नहीं रहती. इस ट्रैक्टर की कीमत 10.99-12.50 लाख रुपये के बीच है 2000 किलोग्राम से ज्यादा वजन उठा सकता है.
  •  

MORE NEWS

Read more!