हाईटेक फीचर्स से लैस सस्ता और ज्यादा माइलेज देने वाला ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो एक बार स्वराज कोड के कीमत और फीचर्स चेक करना ना भूलें. बाइक जैसी डिजायन के इस ट्रैक्टर का लुक काफी स्मार्ट है और ये बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है.ये खासतौर पर युवा किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया ट्रैक्टर है जिसका साइज बेहद कॉम्पैक्ट है लेकिन ये खेती के सारे काम कर सकता है. देखने में ये ट्रैक्टर बाइक जैसा दिखता है. खासतौर पर इसका स्टेयरिंग बाइक बाकी ट्रैक्टर की तरह गोल नहीं बल्कि बाइक की तरह दिखता है. इसका फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी है जो युवा किसानों को आकर्षित कर सकता है.
ये भी पढ़ें-Electric Tractor: खेती का खर्च 75% तक कम कर देगा ये ट्रैक्टर, जान लें फीचर्स और कीमत
स्वराज कोड ट्रैक्टर की कीमत 2.45- 2.50 लाख रुपये है. ये ट्रैक्टर किसानों के लिए काफी बजट फ्रेंडली है और कम खर्च करके किसान अपने खेत का काम कर सकते हैं. स्वराज कोड 2WD ट्रैक्टर खेत में काम करने के लिए छोटा लेकिन बेहद दमदार ट्रैक्टर है. ये मिनी ट्रैक्टर है लेकिन इससे खेत या बागान के काम बखूबी किये जा सकते हैं. इस ट्रैक्टर पर 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.