
भारत के अग्रणी ट्रैक्टर निर्यात ब्रांड इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड सोलिस ने भारतीय कृषि क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए नया सोलिस जेपी 975 ट्रैक्टर पेश किया है. यह पूरी तरह से नए तकनीकी प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया ट्रैक्टर है, जिसे प्रगतिशील भारतीय किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. सोलिस जेपी 975 को भारत के ‘विकसित किसान’ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है.
नया सोलिस जेपी 975 उन्नत जेपी टेक 4-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो कड़ी परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम है. यह इंजन 205 एनएम का टॉर्क देता है, जो पहले के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत अधिक है. यह ताकतवर इंजन न केवल बेहतर प्रदर्शन करता है, बल्कि ईंधन की बचत भी करता है. इसके साथ ही इसमें भारत का पहला 15F+5R एपिसाइक्लिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है.
इस ट्रैक्टर में साइड-शिफ्ट गियर दिए गए हैं, जिससे गियर बदलना आसान और सुचारु हो जाता है. इसके अलावा हर प्रमुख कृषि कार्य के लिए कम से कम 5 स्पीड के विकल्प भी मौजूद हैं. सोलिस जेपी 975 में स्मार्ट शटल सिस्टम भी दिया गया है, जो ट्रैक्टर की दिशा को तेज़ी और बिना झटके बदले जाने में मदद करता है. इससे खेत में काम करते समय और लोडिंग जैसे कार्यों में ऑपरेटर की कार्यक्षमता काफी बढ़ जाती है.
सोलिस जेपी 975 में मजबूत सीढ़ी-प्रकार का चेसिस दिया गया है, जो ट्रैक्टर को अधिक स्थिरता प्रदान करता है. इससे कंपन और शोर दोनों कम होते हैं, जिससे लंबे समय तक काम करना आसान हो जाता है. बेहतर संतुलन और आराम के कारण किसान बिना थकान के ज्यादा समय तक खेत में काम कर सकते हैं.
इस मौके पर इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि उन्नत सोलिस जेपी 975 भारतीय किसानों तक अगली पीढ़ी की ट्रैक्टर तकनीक पहुंचाने के उनके मिशन का एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने बताया कि जेपी 975 उनकी पूरी तरह से नई जेपी सीरीज का पहला मॉडल है, जिसे भविष्य के लिए तैयार नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है.
रमन मित्तल ने कहा कि ताकतवर जेपी टेक इंजन और भारत के पहले 15F+5R ट्रांसमिशन के साथ जेपी 975 पॉवर, आराम और उपयोगिता में नया मानक स्थापित करता है. उन्होंने यह भी बताया कि अगले 12 महीनों में इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित और भी उन्नत ट्रैक्टर मॉडल पेश किए जाएंगे, जिससे किसानों की उत्पादकता और दक्षता को और बेहतर बनाया जा सकेगा.
सोलिस जेपी 975 को खास तौर पर उन किसानों के लिए तैयार किया गया है, जो आधुनिक खेती अपनाना चाहते हैं और नई तकनीक के साथ ज्यादा उत्पादन करना चाहते हैं. यह ट्रैक्टर भारतीय खेतों में नए प्रदर्शन मानक स्थापित करने की क्षमता रखता है.