Sonalika Tractor: सोनालीका ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, 8 महीनों में बेचे लाख ट्रैक्टर

Sonalika Tractor: सोनालीका ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड, 8 महीनों में बेचे लाख ट्रैक्टर

सोनालिका ट्रैक्टर्स ने अप्रैल और नवंबर 2025 के बीच 126,162 ट्रैक्टरों की ऐतिहासिक YTD बिक्री करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी की बिक्री में बढ़ोतरी मॉडर्न टेक्नोलॉजी, पावरफुल इंजन और दुनिया भर में भरोसेमंद परफॉर्मेंस की वजह से हुई है. यह उपलब्धि भारतीय खेती में तेज़ी से हो रहे मशीनीकरण और किसानों के मॉडर्न खेती की ओर बढ़ने को दिखाती है.

सोनालीका ट्रैक्टर्स की रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीसोनालीका ट्रैक्टर्स की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Dec 03, 2025,
  • Updated Dec 03, 2025, 4:41 PM IST

भारत के किसानों के भरोसेमंद ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने इस साल एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. अप्रैल से नवंबर 2025 के बीच कंपनी ने 1,26,162 ट्रैक्टरों की कुल YTD बिक्री दर्ज की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यह सेल दिखाता है कि भारत में खेती अब तेजी से मशीनीकरण की ओर बढ़ रही है और किसान नई तकनीक को अपनाने में आगे हैं.

बढ़ रही है सोनालीका ट्रैक्टर्स की मांग?

सोनालीका अपने हैवी ड्यूटी और तकनीक-आधारित ट्रैक्टरों के लिए जाना जाता है. इनके ट्रैक्टर न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के 150 देशों में अलग-अलग मिट्टी के मुताबिक अपना प्रदर्शन करते हैं. मजबूत इंजन, नई टेक्नोलॉजी और अधिक काम करने की क्षमता की वजह से किसान इन ट्रैक्टरों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

सरकार की सही नीतियां, MSP में बढ़ोतरी, और खेती में आधुनिक मशीनों की बढ़ती जरूरत ने किसानों को तकनीक अपनाने के लिए और प्रेरित किया है. यही वजह है कि बड़े और दमदार ट्रैक्टरों की मांग तेजी से बढ़ रही है.

भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड

सोनालीका ट्रैक्टर्स लगातार भारत से होने वाले ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में पहले स्थान पर बना हुआ है. पूरी दुनिया में इसकी बढ़ती पकड़ बताती है कि भारतीय ट्रैक्टर अब दुनिया की जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं. कंपनी के नए-पीढ़ी वाले प्लेटफ़ॉर्म और अपडेटेड फीचर्स अंतरराष्ट्रीय किसान समुदाय की जरूरतों के अनुसार तैयार किए जाते हैं.

कंपनी ने क्या कहा?

इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, रमन मित्तल ने कहा कि नई खेती का भविष्य इनोवेशन पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि इस साल की रिकॉर्ड बिक्री भारतीय कृषि में बदलाव का संकेत है. जीएसटी कटौती और एमएसपी बढ़ने से किसानों का आधुनिक मशीनरी पर भरोसा बढ़ा है. कंपनी आगे भी स्मार्ट कृषि समाधानों में निवेश जारी रखेगी और किसानों को नई तकनीक तक आसान पहुँच दिलाएगी.

किसानों को क्या होगा फायदा?

  • सोनालीका के हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर खेत में:
  • कम समय में ज्यादा काम
  • कम ईंधन में अधिक दक्षता
  • बेहतर उत्पादकता
  • हर तरह की मिट्टी में बेहतर पकड़

जैसे फायदे देते हैं. यही कारण है कि किसान तेजी से पारंपरिक खेती से तकनीक-आधारित कृषि की ओर बढ़ रहे हैं.

सोनालिका का यह रिकॉर्ड सिर्फ़ सेल्स का आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह भारत के बदलते एग्रीकल्चर माहौल की झलक है. टेक्नोलॉजी में एडवांस्ड, ज़्यादा पावरफुल और स्मार्ट ट्रैक्टर भविष्य में खेती को आसान, ज़्यादा फ़ायदेमंद और ज़्यादा सस्टेनेबल बनाएंगे. कंपनी का लक्ष्य यह पक्का करना है कि मॉडर्न ट्रैक्टर हर किसान तक पहुँच सकें, जिससे भारत दुनिया भर में एग्रीकल्चर का पावरहाउस बन सके.

ये भी पढ़ें: 

Fisheries: मछली किसानों के लिए खुशखबरी... 9455 किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग, जल्दी करें आवेदन
Putin India Visit: रूस से क्या खरीदता और क्या बेचता है भारत?

MORE NEWS

Read more!