Sonalika Tractor: 4 घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया अपना नाम दर्ज

Sonalika Tractor: 4 घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी, गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया अपना नाम दर्ज

भारत के नंबर 1 ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका ने बांग्लादेश में अपने डिस्ट्रीब्यूटर ए सी आई मोटर्स के साथ एक ही दिन में 350 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे बड़ी डिलीवरी करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया. जानिए कैसे सोनालीका किसानों के सपनों को सशक्त बना रहा है.

सोनालीका का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डसोनालीका का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
प्राची वत्स
  • Noida ,
  • Nov 11, 2025,
  • Updated Nov 11, 2025, 6:31 PM IST

भारत से ट्रैक्टर एक्सपोर्ट में नंबर 1 ब्रांड सोनालीका ट्रैक्टर्स ने एक नया रिकॉर्ड सेट किया है. बांग्लादेश में स्थित उनके डिस्ट्रीब्यूटर ए सी आई मोटर्स लिमिटेड ने एक ही दिन में 350 ट्रैक्टरों की अब तक की सबसे बड़ी डिलीवरी करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. यह शानदार उपलब्धि दिनाजपुर में "सोनालीकर बिशोजॉय" थीम पर आयोजित समारोह में हासिल की गई.

केवल 4 घंटे में 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी

इस रिकॉर्ड के तहत 350 ट्रैक्टरों की डिलीवरी सिर्फ 4 घंटे में की गई. यह साबित करता है कि सोनालीका और उनके डिस्ट्रीब्यूटर मिलकर किसानों को बेहतर सेवा और तेज़ सप्लाई देने में सक्षम हैं.

कंपनी की प्रतिक्रिया और गर्व

डॉ. दीपक मित्तल, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने कहा कि यह उपलब्धि भारत की इंजीनियरिंग और किसानों के सपनों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने सभी किसानों और पार्टनर्स का धन्यवाद किया, जिन्होंने सोनालीका पर विश्वास बनाए रखा.

गौरव सक्सेना, डायरेक्टर और सीईओ - इंटरनेशनल बिजनेस, आईटीएल ने बताया कि यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि कैसे विश्वास, ग्राहक-केंद्रितता और उद्देश्य मिलकर बड़ा बदलाव ला सकते हैं. उनका कहना है कि सोनालीका का मिशन हर किसान और समुदाय का उत्थान करना है.

बांग्लादेश में सोनालीका की मजबूत पकड़

सोनालीका ने पिछले 18 वर्षों से बांग्लादेश में ए सी आई मोटर्स लिमिटेड के साथ मिलकर हेवी ड्यूटी ट्रैक्टरों की आपूर्ति की है. पिछले 5 सालों से यह देश में नंबर 1 ब्रांड है और 50% से अधिक मार्केट शेयर अपने नाम कर चुकी है. बांग्लादेश में सोनालीका 30-75 एचपी रेंज के ट्रैक्टर एक्सपोर्ट करती है, जो किसानों की मिट्टी और फसल की जरूरतों के अनुसार बनाए गए हैं.

गुणवत्ता और तकनीक का प्रतीक

सोनालीका के सभी ट्रैक्टर पंजाब के होशियारपुर में बने दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत ट्रैक्टर प्लांट में तैयार होते हैं. इस प्लांट में हर 2 मिनट में एक नया हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर तैयार होता है. यह प्लांट उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीक के लिए प्रसिद्ध है.

सोनालीका का यह रिकॉर्ड सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि यह भारतीय कृषि उद्योग की शक्ति और किसानों के सपनों को आगे बढ़ाने का प्रतीक है. भारत से बांग्लादेश तक किसानों के लिए बेहतरीन ट्रैक्टर की आपूर्ति और भरोसे का यह सबसे बड़ा उदाहरण है.

ये भी पढ़ें: 

Sheep-Goat Plan: भेड़-बकरी का दूध उत्पादन बढ़ाने को हरियाणा सरकार ने बनाया रोडमैप, होंगे ये काम 
Crop Care: मक्का, कपास और मिर्च किसानों के लिए खुशखबरी, बढ़ेगी उपज-घटेगा खर्च

MORE NEWS

Read more!