Sheep-Goat Plan: भेड़-बकरी का दूध उत्पादन बढ़ाने को हरियाणा सरकार ने बनाया रोडमैप, होंगे ये काम 

Sheep-Goat Plan: भेड़-बकरी का दूध उत्पादन बढ़ाने को हरियाणा सरकार ने बनाया रोडमैप, होंगे ये काम 

Sheep-Goat Plan हरियाणा के पशुपालन और डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा का कहना है कि भेड़-बकरी पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की नई ताकत बनेगा. इसलिए जरूरी है कि भेड़-बकरी के दूध को बढ़ावा दिया जाए. भेड़-बकरी पालन से जुड़ी योजनाओं का फायदा हर एक पशुपालक तक पहुंचाया जाए. 

Advertisement
Sheep-Goat Plan: भेड़-बकरी का दूध उत्पादन बढ़ाने को हरियाणा सरकार ने बनाया रोडमैप, होंगे ये काम भेड़-बकरियों में तेजी से फैलती है पीपीआर और शीप पॉक्स बीमारी.

Sheep-Goat Plan भेड़-बकरी का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालकों को हर संभव मदद दी जाएगी. साल 2025 के बजट में भेड़-बकरी पालन से जुड़ी सभी योजनाओं को पूरा किया जाएगा. दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालन पर जोर दिया जाएगा. किसान पशुपालन से जुड़ें इसके लिए कई लाभकारी योजनाएं बनाई जाएंगी. ये कहना है हरियाणा के पशुपालन और डेयरी मंत्री श्याम सिंह राणा का. एक बैठक के दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग से जुड़े अफसरों को निर्देश दिए हैं. बैठक में विभाग के आयुक्त और सचिव विजय सिंह दहिया, महानिदेशक डॉ. प्रेम सिंह समेत और दूसरे सीनियर अफसर भी मौजूद थे. 

बैठक के दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार के उस रोडमैप का भी जिक्र किया जो भेड़-बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. उन्होंने बैठक के दौरान इस रोडमैप का जिक्र किया है. उन्होंने सभी अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालन से जुड़ी हर योजना का फायदा पशुपालक तक पहुंचना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भेड़-बकरी के दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में विशेष केन्द्र खोले जाएंगे.

भेड़-बकरी पालन को ऐसे दिया जाएगा बढ़ावा 

मंत्री श्याम सिंह राणा ने बैठक के दौरान रोडमैप का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में बकरी और भेड़ के दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएंगे, भेड़ों की उच्च नस्ल बीपीएल परिवारों को फ्री में पालन के लिए दी जाएंगी. इतना ही नहीं भेड़-बकरी बीमा योजना को अगले साल से पूरी तरह फ्री कर दिया जाएगा. श्याम सिंह राणा का कहना है कि बकरी का दूध औषधीय गुणों से भरपूर होता है इसलिए इसके उत्पादन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ताकत मिलेगी. 

महिलाओं को डेयरी के लिए मिलेंगे एक लाख 

श्याम सिंह राणा ने बैठक के दौरान रोडमैप से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को डेयरी स्थापित करने के लिए एक लाख रुपये तक का लोन ब्याज फ्री दिया जाएगा. वहीं बकरी और भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए बीटल, सिरोही, मुंजल जैसी उच्च आनुवंशिक वाली बकरी की नस्ल पशुपालकों को को पालने के लिए दी जाएंगी. साथ ही पशु नस्ल सुधार कार्यक्रम को मजबूत करने के लिए सैक्स सॉर्टेड सीमन की लैब राज्य में बनाई जाएगी. साथ ही लैब और पशु चिकित्सा संस्थाओं में दवाओं और उपकरणों की कोई कमी न हो इसकी भी समीक्षा की जाएगी. गौशालाओं की सुविधाओं में सुधार पर भी जोर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार का मकसद है‍ कि हर पशुपालक आत्मनिर्भर बने और पशुपालन हरियाणा की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बने.

ये भी पढ़ें- Poultry Feed: पोल्ट्री फार्मर का बड़ा सवाल, विकसित भारत में मुर्गियों को फीड कैसे मिलेगा

ये भी पढ़ें- Poultry Board: पशुपालन मंत्री और PFI ने पोल्ट्री फार्मर के लिए की दो बड़ी घोषणाएं, पढ़ें डिटेल

POST A COMMENT