अब खेती-बाड़ी में भी उतरा रोबोट, इन 7 तरह के काम में कर सकते हैं इस्तेमाल

अब खेती-बाड़ी में भी उतरा रोबोट, इन 7 तरह के काम में कर सकते हैं इस्तेमाल

बुवाई के अलावा कटाई जैसे काम में भी रोबोट का प्रयोग पहले से बढ़ गया है. अगर हाथ से कटाई करें तो समय अधिक लगता है, श्रम अधिक लगने से किसान का खर्च बढ़ता है जबकि रोबोट यह काम कम खर्च में जल्दी कर देता है. कटाई काम काम सटीक भी होता है. इतना ही नहीं, अगर आप खेतों में कीटनाशक या खरतवारनाशी रोबोट की मदद से डालते हैं तो उसमें भी कई तरह के फायदे हैं.

Cornell University engineers build biohybrid robot controlled by a mushroomCornell University engineers build biohybrid robot controlled by a mushroom
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 04, 2024,
  • Updated Nov 04, 2024, 2:52 PM IST

अब रोबोट यत्र-तत्र-सर्वत्र हैं. कोई जगह बाकी नहीं जहां रोबोट अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा रहे. यहां तक कि खेती में भी उनका महत्व और काम बढ़ गया है. बस फर्क यही है कि जो किसान रोबोट का महत्व समझते हैं, जो किसान इसका खर्च वहन कर सकते हैं, वे ही रोबोट का सही ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं. अभी इसका प्रचलन विदेशों में अधिक है, लेकिन भारत में भी अब इसकी छाप दिखाई देने लगी है. दरअसल, खेती में रोबोट वहां अधिक दिखाई दे रहे हैं जहां इस काम में रिस्क है. जहां इंसानों के पहुंचने में खतरा है, वहां रोबोट आसानी से खेती के काम को अंजाम दे रहे हैं.

वैसे कृषि काम में भी रोबोट का इस्तेमाल लाभदायक है जिनका सेहत पर प्रभाव पड़ता है, जैसे कीटनाशक का छिड़काव आदि. रोबोट खेती में उपज बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं, साथ ही लागत घटाने में भी इनका बड़ा रोल है. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने मोटे बीजों के लिए प्रेसिजन प्लांटर पर बड़ा काम किया है जिससे कम समय में खेतों में अधिक बीजों की बुवाई की जा सकती है. जैसा कि आपको पता है, खेती में अधिक उपज पाने के लिए निराई-गुड़ाई का काम बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें समय और ऊर्जा दोनों की बचत होती है. इसी तरह के और भी कई काम हैं जिनमें रोबोट का इस्तेमाल क्रांतिकारी साबित हो रहा है. आइए ऐसे काम के बारे में जान लेते हैं.

ये भी पढ़ें: इंसान की जगह अब रोबोट तोड़ेंगे चाय की पत्तियां! सी-डैक ने बनाई गजब की मशीन, जानें इसके फायदे

इन 7 काम में रोबोट का इस्तेमाल

  1. मिट्टी नमूना को जुटाना- इसके लिए स्मार्टकोर नाम के रोबोट का प्रयोग कर सकते हैं जो ऑटोमेटिक ढंग से मिट्टी के सैंपल लेता है.
  2. बीजों की बुवाई- इस काम के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने रोबोट तैयार किया है जो खेतों में आसानी से बीज बुवाई करता है.
  3. पेड़ लगाना- किसी पेड़ को काटे बिना एक जगह से दूसरी जगह पर लगाने के लिए ट्री रोवर नाम के रोबोट का प्रयोग किया जा रहा है.
  4. निराई-गुड़ाई- खेत में निराई-गुड़ाई के काम के लिए इवो नाम का रोबोट बनाया गया है.
  5. छंटाई- अंगूर के बागों की छंटाई के लिए कारगर रोबोट तैयार किया गया है.
  6. फसल की कटाई- इसके लिए ऑक्टेनियन रोबोट बनाया गया है जो विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी तोड़ने में काम आता है.
  7. मुर्गी पालन- मुर्गी फार्म में पोल्ट्री की देखभाल के लिए स्वैगबॉट नाम का रोबोट बनाया गया है.(ये जानकारी खेती पत्रिका से साभार)

ये भी पढ़ें: ग्रीनहाउस में उगाई जाने वाली फसलों पर अब रोबोट करेंगे छिड़काव, लागत और समय की होगी बचत

बुवाई के अलावा कटाई जैसे काम में भी रोबोट का प्रयोग पहले से बढ़ गया है. अगर हाथ से कटाई करें तो समय अधिक लगता है, श्रम अधिक लगने से किसान का खर्च बढ़ता है जबकि रोबोट यह काम कम खर्च में जल्दी कर देता है. कटाई काम काम सटीक भी होता है. इतना ही नहीं, अगर आप खेतों में कीटनाशक या खरतवारनाशी रोबोट की मदद से डालते हैं तो उसमें भी कई तरह के फायदे हैं. किसान चाहें तो सीधा रोबोट से ही खेत में खरपतवार हटवा सकते हैं. उसके लिए रोबोटिक मशीनें आ रही हैं जो खेतों में चुन-चुन कर खरपतवार हटाते हैं. ये रोबोट महंगे जरूर हैं, लेकिन किसान को जिस तरह की उत्पादकता चाहिए, वैसा रिजल्ट ये रोबोट दे सकते हैं.

 

MORE NEWS

Read more!