महिंद्रा के कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर ने किसानों को लुभाया, ओवरहीटिंग से बचाएगी मैक्स कूल रेडियेटर टेक्नोलॉजी 

महिंद्रा के कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर ने किसानों को लुभाया, ओवरहीटिंग से बचाएगी मैक्स कूल रेडियेटर टेक्नोलॉजी 

महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर्स ने कॉम्पैक्ट साइज का टारगेट 625 ट्रैक्टर मॉडल पेश किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. छोटे साइज में ट्रैक्टर लाकर कंपनी ने कृषि में उपकरणों के इस्तेमाल को आसान बनाने की कोशिश की है. यह ट्रैक्टर छोटी और आड़ी-तिरछी कम जगह में भी काम करने के लिए उपयुक्त है. 

छोटे साइज के चलते संकरी जगह में इस्तेमाल करना आसान है. छोटे साइज के चलते संकरी जगह में इस्तेमाल करना आसान है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 05, 2024,
  • Updated Nov 05, 2024, 3:38 PM IST

देश की बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा स्वराज ने खेती में उपकरणों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नया कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर मॉडल टारगेट 625 (Mahindra Swaraj Target 625 tractor)  पेश किया है. छोटे साइज में होने के चलते यह ट्रैक्टर छोटे खेतों या संकरे जमीन में इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त है. ट्रैक्टर्स की ओवरहीटिंग की समस्या दूर करने के लिए काम कर रहे समूह ने इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर मॉडल टारगेट 625 में मैक्स कूल रेडियेटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस ट्रैक्टर की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा समूह की स्वराज ट्रैक्टर्स ने टारगेट 625 ट्रैक्टर को लॉन्च किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इसे दो पहिया और चार पहिया ड्राइव दोनों वैरिएंट में पेश किया गया है. छोटे साइज में ट्रैक्टर लाकर कंपनी ने कृषि में उपकरणों के इस्तेमाल को आसान बनाने की कोशिश की है. यह ट्रैक्टर छोटी और आड़ी-तिरछी कम जगह में भी काम करने के लिए उपयुक्त है. 

महिंद्रा समूह के स्वराज ट्रैक्टर्स ने देश के कृषि मशीनरी बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए लगातार इनोवेशन कर रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि 83.1 एनएम टॉर्क डीजल इंजन और एडजस्टेबल ट्रैक चौड़ाई वाले नए मॉडल का उद्देश्य छोटे खेत की जगहों पर खेती करते हुए आधुनिक खेती तकनीक अपनाने के इच्छुक किसानों की जरूरतों को पूरा करना है.

ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होगी 

कंपनी के अनुसार इस कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर की खूबियों में 980 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ ही 14.09 किलोवाट का पावर टेक ऑफ (PTO) आउटपुट है. टारगेट 625 मॉडल  में मैक्स कूल रेडिएटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होती है और लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि देश की कृषि परिस्थितियों में ट्रैक्टर के ओवरहीट होना किसानों के लिए बड़ी चिंता रही है. 

स्वराज टारगेट 625 की कीमत  

घरेलू ट्रैक्टर बाजार में कॉम्पैक्ट मॉडल की मांग बढ़ रही है जो विभिन्न कृषि कार्यों को संभाल सकते हैं और साथ ही खेत में होने वाली आवाजाही के दौरान फसल को होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं. महिंद्रा स्वराज ने ट्रैक्टर मॉडल टारगेट 625 की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है. अनुमानित कीमत 6.30 से 7.00 लाख रुपये हो सकती है. बता दें कि स्वराज ट्रैक्टर्स 11.2 kW यानी 15 HP से लेकर 49.2 kW यानी 65 HP तक के ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चर करता है. 
 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!